बड़ी खबरें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज यूपी के पांच दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। संघ प्रमुख मिर्जापुर, गाजीपुर में प्रवास के दौरान संतों से मुलाकात और संवाद करेंगे। इसके साथ ही मठ और मंदिरों में आशीर्वाद लेंगे पांच दिवसीय प्रवास में संगठन धर्म और सामाजिक समरसता के विषय केंद्र में रहेंगे। मोहन भागवत लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे।
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा बड़ा आयोजन-
मोहन भागवत 22 जुलाई को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेंपल कनेक्ट की ओर से इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। काशी में 22 से 24 जुलाई के बीच यह सम्मेलन होगा। इसमें 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। हिंदू के साथ ही सिख, बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित मठ मंदिरों गुरुद्वारों के पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसलिए मंदिरों के निवासी, त्रावणकोर का राजकुमार, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहण ए. खुन्ते, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी, धर्म रेड्डी भी शामिल होंगे।
इसी महीने हो चुका है भागवत का एक और दौरा-
आपको बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत इसी महीने यूपी दौरे पर आ चुके हैं। इससे पहले भागवत का यूपी दौरा 1-5 जुलाई तक था। मोहन भागवत इन 5 दिनों तक यूपी प्रवास के दौरान संघ की कई बैठकों में शामिल हुए थे। वहीं वो अयोध्या भी गए थे। जानकारों का मानना है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भागवत का यूपी दौरा काफी अहम है।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 July, 2023, 9:21 am
Author Info : Baten UP Ki