बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

RRS प्रमुख मोहन भागवत का यूपी दौरा, काशी में 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित

Blog Image

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज यूपी के पांच दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। संघ प्रमुख मिर्जापुर, गाजीपुर में प्रवास के दौरान संतों से मुलाकात और संवाद करेंगे।  इसके साथ ही मठ और मंदिरों में आशीर्वाद लेंगे पांच दिवसीय प्रवास में संगठन धर्म और सामाजिक समरसता के विषय केंद्र में रहेंगे। मोहन भागवत लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि विश्राम करेंगे।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा बड़ा आयोजन-

मोहन भागवत 22 जुलाई को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेंपल कनेक्ट की ओर से इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेंशन एंड एक्सपोर्ट का शुभारंभ करेंगे।  काशी में 22 से 24 जुलाई के बीच यह सम्मेलन होगा। इसमें 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। हिंदू के साथ ही सिख, बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित मठ मंदिरों गुरुद्वारों के पदाधिकारियों को आमंत्रण भेजा गया है। इसलिए मंदिरों के निवासी, त्रावणकोर का राजकुमार, गोवा के पर्यटन मंत्री रोहण ए. खुन्ते, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी, धर्म रेड्डी भी शामिल होंगे।

इसी महीने हो चुका है भागवत का एक और दौरा-

आपको बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत इसी महीने यूपी दौरे पर आ चुके हैं। इससे पहले भागवत का यूपी दौरा 1-5 जुलाई तक था। मोहन भागवत इन 5 दिनों तक यूपी प्रवास के दौरान संघ की कई बैठकों में शामिल हुए थे। वहीं वो अयोध्या भी गए थे। जानकारों का मानना है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भागवत का यूपी दौरा काफी अहम है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें