बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से HIV के बेहद चौकानें वाले आंकड़े सामने आये हैं। जिसने पूरे इलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है। यह आकड़े वाकई में डराने वाले हैं। इतना ही नहीं इन आकड़ों में दो सेक्स वर्कर महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दे कि साल भर में बरेली जिले में 500 से अधिक लोग HIV पॉजिटिव मिले हैं।
11 वर्षों में 5168 लोग मिले HIV Positive-
यह आकड़े बताते हैं कि बरेली में एचआईवी संक्रमण का खतरा तेजी बढ़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह असुरक्षित यौन संबंध है। इन आकड़ो में दो सेक्स वर्कर और 22 किन्नरों भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अगर हम बीते कुछ सालों की बात करें तो 11 वर्षों में 5168 लोग एचआईवी संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें से दो संक्रमित की मौत हो चुकी है। एचआईवी संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि काफी चिंताजनक है।
जिला अस्पताल की एंटीरेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित मिली एक महिला ने बीते साल सेक्स वर्कर होने की पुष्टि की थी। वहीं, अब हाल ही में एक और महिला ने भी इस धंधे से जुड़े होने की बात कही है। दोनों का इलाज एआरटी सेंटर से चल रहा है। वहीं मामले में जानकारी देते हुए डॉ. आशीष ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान ज्यादातर संक्रमितों ने कुबूल किया कि वे समलैंगिक हैं। जो मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कई डिप्रेशन की चपेट में हैं। जिनकी काउंसलिंग हो रही है।
आगे बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद मानसिक तनाव में सभी लोग होते हैं पर यह स्थायी नहीं होता। पर जो लोग समलैंगिक रहे हैं, वे गंभीर मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों को नियमित काउंसलिंग के लिए बुला रहे हैं। साथ ही अब एचआईवी संक्रमितों को बेहतर इलाज सुविधा मिल रही है। एड्स पीड़ित होने पर भी सामान्य व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर रहे हैं। संक्रमितों का फॉलोअप कर उन्हें दवाएं भी एआरटी सेंटर उपलब्ध करा रहा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 1 December, 2023, 1:44 pm
Author Info : Baten UP Ki