बड़ी खबरें

भारतीय छात्रों का वीजा रद्द करने पर कांग्रेस हमलवार, पूछा- क्या विदेश मंत्री US में उठाएंगे मुद्दा 8 घंटे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन की संपत्ति ईडी ने अटैच की, 800 करोड़ के शेयर-जमीन शामिल 8 घंटे पहले भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण 8 घंटे पहले भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये 8 घंटे पहले आंधी-बारिश का कहर: सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे व राहत कार्य करें अधिकारी 8 घंटे पहले

लखनऊ सहित 51 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की भी संभावना

Blog Image

पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सितंबर में पहली बार सर्वाधिक बारिश शनिवार को दर्ज की गई जो सामान्य से 119 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड की गई। मथुरा अयोध्या और लखनऊ में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है। कभी भारी बारिश तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में आज भी बारिश का दौर जारी है आज सुबह से बारिश हो रही है। मथुरा में बारिश से पुराना बस स्टैंड के पास रेलवे अंडरपास में पानी भर गया जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग के मुताबिक 25 जिलों में भारी बारिश होगी। जबकि 26 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 

आज भारी बारिश की संभावना-

मानसून ड्राइव मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है, ऐसे में आज यूपी के पश्चिम और पूर्वी दोनों तरफ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 122 सालों में अगस्त सबसे सूखा रहा।अलनीनो के प्रभाव से 16 फीसदी कम बारिश हुई है। हालांकि लौटता हुआ मानसून बरस रहा है। अगर बारिश ऐसे ही चलती रहे तो लोग दीपावली  ठंड के साथ मनाएंगे। लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 5 से 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। 


इन जिलों में बारिश का अलर्ट- 

जिन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात उन्नाव, औरैया, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज ,अमेठी,  सीतापुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और हरदोई शामिल है। 

इन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना- 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है उनके नाम हैं, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली में मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया।

13 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान-

मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर को पश्चिमी यूपी की अपेक्षा पूर्वी यूपी में ज्यादा जगह पर बारिश हो सकती है। दोनों ही दिन कुछ जगह पर बिजली गिर सकती है। 12 और 13 को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें