बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 18 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 18 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 18 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 18 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 18 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 16 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 14 घंटे पहले

यूपी में रुकेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा,  20 फरवरी को कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

Blog Image

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राहुल गांधी को न्याय यात्रा को विराम देकर मानहानि केस में 20 फरवरी को सुल्तानपुर की जिला सिविल कोर्ट में पेश होना होगा। कोर्ट ने उन्हें मानहानि मामले में समन जारी किया। यह मामला 2018 का है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है। 

कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी-

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि  'राहुल गांधी को कल, 20 फरवरी, सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। यह मामला 4 अगस्त, 2018 को एक बीजेपी नेता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह रुक जाएगी और दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फरवरी के कार्यक्रम के मुताबिक शुरू होगी। आज का कार्यक्रम निर्धारित शेडयूल के अनुसार जारी है। शाम 4 बजे खरेगे और राहुल गांधी अमेठी के बाबूगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

क्या है मानहानि केस-

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ  अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में 20 फरवरी को एमपी/एमएलए कोर्ट ने तलब किया है। यह शिकायत भाजपा नेता विजय मिश्रा ने की है और ये मामला साल 2018 का है।

सबूत मिलने पर हो सकती है सजा-

विजय मिश्रा की ओर से पेश हुए वकील संतोष कुमार पांडे के मुताबिक  अगर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो उन्हें अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई जा सकती है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने साल 2018 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें