बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

पीलीभीत में लोगों का लगा जमावड़ा, दीवार पर धूप में आराम फरमाते दिखा बाघ

Blog Image

सोशल मीडिया पर एक बाघ का बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक बाघ घर की दीवार पर बैठ कर धूप सेंक रहा है। आपको बता दे कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। जहां एक बाघ मोहल्ले की गलियों में घूमता देखा गया। दरअसल, पीलीभीत में अचानक एक बाघ पास के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया। इसके बाद उसे एक दीवार पर धूप में आराम फरमाते हुए देखा गया।

बाघ को देखने के लिए उमड़ी भीड़ 

जिसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि वीडियो में बाघ के पीछे गांव वालों का जमावड़ा लगा हुआ। सभी लोग बिना डरे अपनी छतों पर खड़े होकर बाघ को आराम फरमाते हुए देख रहे। मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह घटना पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके की है। जहां 25 और 26 दिसंबर की रात करीब 3 बजे जंगल से निकला एक बाघ गांव में आ गया। 

रस्सी और तार बांध कर की गई घेरा बंदी

इसके बाद वह गांव में रहने वाले एक किसान के घर जा पहुंचा और दीवार पर बैठ गया। इसके बाद आवारा कुत्तों की आवाज सुनकर जब किसान जागा, तो देखा कुत्ते बाघ पर भौंक रहे हैं। पहले तो बाघ को देखकर पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई, लेकिन बाद में दीवार के चारों तरफ रस्सी और तार बांध कर घेरा बंदी कर दी गई, ताकि बाघ किसी पर हमला ना कर दे।

जल्द ही उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा

इसके बाद सुबह होते होते बाघ को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, इस दौरान कई पुलिस वाले भी मौजूद रहे। लेकिन भीड़ जमा होने के बाद भी बाघ दीवार पर ही डेरा जमाए रहा और धूप में जम्हाई लेता रहा। वह कभी दीवार पर लेट जाता तो कभी चहलकदमी करता। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम बाघ को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच गई है। जल्द ही उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें