बड़ी खबरें
अगर आप लखनऊ से कहीं भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके मतलब की हो सकती है। घर से निकलने से पहले इस पर जरूर गौर फरमाएं। आपको बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के चलते आज यानी 3 से 6 अक्तूबर तक लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत पांच जोड़ी ट्रेने निरस्त कर दी गई हैं। इस दौरान वाराणसी से लोहता लाइन पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इस दौरान कई ट्रेनों को निरस्त करते हुए कई के रूट बदले गए हैं। इसलिए यात्रा से पहले इसे जरूर जान लें।
यह ट्रेनें छह अक्तूबर तक रहेंगी निरस्त-
आज से 6 अक्टूबर तक के लिए जो ट्रेनें निरस्त की गई हैं उनके नाम हैं-15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस इंटरसिटी, 15120/15119 बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस,15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ, 22541/22542 बनारस-आनन्द विहार-बनारस गरीब रथ एक्सप्रेस, 05117/05118 बनारस-प्रतापगढ़-बनारस एक्स. विशेष ट्रेन।
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग-
आज से इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं- 11071/11072 लोकमान्य तिलक-बनारस-लोकमान्य तिलक बदले मार्ग प्रयागराज, रामबाग, ज्ञानपुर रोड से चलेगी। 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज,रामबाग, ज्ञानपुर रोड से चलेगी। 09183 मुंबई-बनारस विशेष ट्रेन चार अक्टूबर को प्रतापगढ़ तक जाएगी। 09184 बनारस-मुंबई विशेष ट्रेन छह अक्टूबर को प्रतापगढ़ से चलेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 October, 2023, 11:19 am
Author Info : Baten UP Ki