बड़ी खबरें
अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। यूपी समेत देश के कई राज्यों में कहीं पूरे दिन की तो कहीं आधे दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी किसी प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए लखनऊ के "संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान" PGI और "किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी" (KGMU) आने का विचार बना रहे हैं तो आप आज ही आकर दिखा लें। क्योंकि 22 जनवरी को यानि की सोमवार को लखनऊ के पीजीआई और केजीएमयू की ओपीडी में नए मरीजों को नहीं देखा जाएगा।
22 जनवरी को बंद रहेगी पीजीआई की ओपीडी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसको देखते पीजीआई की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। जिस नोटिस के मुताबिक, पीजीआई की ओपीडी में 22 जनवरी को नये मरीजों के पंजीकरण नहीं होंगे। डॉक्टर ओपीडी में सिर्फ उन्ही मरीजों को देखेंगे जिन्होंने पहले से पंजीकरण कराया है। इसके अलावा, 22 जनवरी को पीजीआई में ओपीडी सैंपल कलेक्शन भी बंद रहेगा। हालांकि इस दिन इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
KGMU में भी बंद रहेगी OPD
पीजीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ही ओपीडी में देखा जाएगा और जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जांच की तारीख है, उनकी जांच भी होंगी। लैब 24 घंटे चलेगी। ओपीडी सैंपल कलेक्शन बंद रहेगा। हालांकि आकस्मिक सेवाएं चालू रहेगी। पीजीआई के अलावा लखनऊ के मेडिकल कॉलेज केजीएमयू में भी 22 जनवरी को किसी भी तरह के नए मरीजों को नहीं देखा जाएगा, जबकि इमरजेंसी सेवाएं यहां भी चालू रहेंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 January, 2024, 11:27 am
Author Info : Baten UP Ki