बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 14 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 14 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 14 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 14 घंटे पहले

लखनऊ की नगरीय परिवहन बसों में One UP One Card सेवा शुरू, टिकट खरीदने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

Blog Image

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढाते हुये नगरीय परिवहन की बसों में किराये के कैशलेस लेनदेन के लिए  कॉमन मोबिलिटी कार्ड का शुभारभ किया।  कार्ड को टिंकटिंग मंशीन में स्वाइप कर इसकी शुरूआत की गई। इसके के लिए उन्होंने डिजिटल कार्ड ‘One UP One Card‘ की लाचिंग की। इस कार्ड के माध्यम से यात्री किराये का भुगतान कैशलेस कर सकेंगे। इस कार्ड के माध्यम से टिकट क्रय करने पर यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह कार्ड प्रीपेड होगा और निःशुल्क दिया जायेगा।

लखनऊ सहित 13 अन्य बड़े शहरों किया जाएगा लागू- 

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल संगम  में नगीरय बसों में कैशलेस लेनदेन हेतु इस डिजिटल कार्ड के शुभारम्भ पर कहां की  सर्वप्रथम लखनऊ में संचालित नगरीय परिवहन की सभी  सीएनजी, डीजल, इलेक्ट्रिक की 270 बसों में इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके पश्चात प्रदेश के 13 अन्य बड़े शहरों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज रेहड़ी-पटरी वाले, वेण्डर, समोसा चाय बनाने वाले भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से लेनदेन कर रहे हैं, नगरीय परिवहन में यह व्यवस्था लागू करने से लोगों को फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक उपयोग लोग कर सके, चाहे माल हो व मेट्रो या अन्य स्थान इसके लिए आगे इसे नेशनल मोबिलिटी कार्ड के आने पर उससे संबद्ध किया जाएगा 

टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा को भी जोड़ने पर विचार-

एके शर्मा ने कहा कि इसे हॉलिस्टिक बनाया जाएगा। उन्होंने इस सुविधा को नगर के टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा तक ले जाने तथा कम दूरी तक के लिए भी इस सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने हेतु प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से भी जोड़ने के लिए मोबिल्टी ऐप बनाने का भी सुझाव दिया, जिससे नगरवासियों को अपने निजी वाहनों को कम निकालना पड़े और इस कार्ड के माध्यम से उन्हें अपने गंतव्य तक परिवहन की सुविधा भी आसानी से मिल जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के बेहतर होने से लोगों को जाम, प्रदूषण, शोरगुल आदि की समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहेगा। आने वाले समय में शहरवासियों को इसके प्रयोग का बेहतर अनुभव मिलेगा। 

One UP One Card से मिलेगी 10 फीसदी छूट-

अभी इस कार्ड में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। आगे माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में महिलाओं और विद्यार्थियों को अलग से और ज्यादा छूट प्रदान करने की मंशा है। उन्होंने बसों में, बस स्टेशनों में तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में इसका प्रचार प्रसार कराने को कहा। यह कार्ड बस में कंडक्टर से तथा बस स्टेशनों में भी मिलेगा। एक बार चार्ज खत्म होने पर ऑनलाइन चार्ज की व्यवस्था रहेगी,जो की बसों में भी उपलब्ध रहेगी। लखनऊ की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब ने नगरीय परिवहन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को शहर के अंदर तथा सीएनजी बसों को शहर के बाहर मोहनलालगंज, दुबग्गा मलिहाबाद के क्षेत्र में चलाया जा रहा। लखनऊ में मेट्रोपॉलिटन व्यवस्था के तहत ही बसों का संचालन किया जा रहा। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी रूट में यात्री को 03 से 05 मिनट से ज्यादा की प्रतीक्षा न करनी पड़े। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें