बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार प्रदेश के सभी जिलों और शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हाईटेक बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है। गत दिनों में सरकार ने शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रकार से कार्य किया है। इसी मुहिम में प्रयागराज के प्रमुख 19 चौराहों पर ऑनलाइन चालान की व्यवस्था की जा रही है। जिससे चौराहों पर लगी लाल बत्ती तोड़ने वाले, बिना हेलमेट बाइक चलाने व गलत तरीके से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इस सुविधा के अन्तर्गत सभी चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाएगे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का रिकॉर्ड रखेगे। जिससे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
12 प्रमुख चौराहों पर लगेंगे हाईटेक कैमरे-
आपको बता दे कि अभी तक शहर के महज सात चौराहों पर ही वाहनों के ऑनलाइन चालान की व्यवस्था थी, लेकिन अब 12 प्रमुख चौराहों को और चिह्नित किया गया है, जहां हाईटेक कैमरों के जरिए ऑनलाइन चालान किए जाने की तैयारी है। यह शहर के वह चौराहे हैं जहां बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। वहीं संजीव सिन्हा ने कहा, यदि कोई वाहन चालक रेड लाइट को तोड़ते हुए आगे बढ़ता है तो वाहन का नंबर स्वत: हाइटेक कैमरे में रिकार्ड हो जाएगा। इसके बाद स्वत: ऑनलाइन चालान हो जाएगा। चालान होने के बाद वाहन स्वामी के रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई-चालान का मैसेज पहुंच जाएगा। इस सख्ती से जाम के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
इन चौराहों पर होगा ऑनलाइन चालान
खरबंदा, लेप्रोसी चौराहा, बैरहना चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा, एजी आफिस चौराहा, तेलियरगंज चौराहा, ट्रैफिक पुलिस लाइन, हिंदू हॉस्टल चौराहा, बांगड़ चौराहा, धोबी घाट चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, टीपी नगर चौराहा, फायर ब्रिगेड चौराहा, जानसेनगंज चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा, मिश्रा भवन चौराहा व पीएस धूमनगंज।
Baten UP Ki Desk
Published : 30 November, 2023, 1:16 pm
Author Info : Baten UP Ki