बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 6 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 6 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 6 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 6 घंटे पहले

अब इलेक्ट्रिक बसों में भी MST सुविधा, 10 फीसदी की मिलेगी छूट

Blog Image

इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब गोरखपुर में रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को रोज टिकट लेने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। गोरखपुर में यात्रियों के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में एमएसटी की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों को किराए में छूट भी मिलेगी 

तीन तरह के होंगे कार्ड-

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने एमएसटी की सुविधा दिए जाने को लेकर कवायद तेज कर दी है। जिसमें तीन तरह के एमएसटी कार्ड होंगे। पहला निर्धारित रूट के लिए होगा, इस एमएसटी के माध्यम से यात्री केवल निर्धारित मार्ग पर आवागमन कर सकेंगे। दूसरा किसी भी रूट के लिए होगा, इस एमएसटी के माध्यम से यात्री किसी भी रूट पर आवागमन कर सकेंगे। तीसरा कार्ड में जब तक पैसा रहेगा, तब तक यात्री एमएसटी सुविधा का लाभ किसी भी रुट पर उठा पाएंगे। इसके लिए यात्रियों को इस कार्ड को 500 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। 

10% तक किराये में मिलेगी छूट-

इलेक्ट्रिक बसों में जो किराया वर्तमान में लग रहा है। एमएसटी बनवाने के बाद उस किराए पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। एक बार एमएसटी बन जाने के बाद तय समय के बाद नवीनीकरण होता रहेगा। दिव्यांग और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अलग से एक वर्ष के लिए कार्ड बनेगा। इसके उन्हें 100 रुपये शुल्क के साथ फॉर्म भरना होगा। हांलाकि एमएसटी के प्रस्ताव तैयार है। परन्तु अभी तक इस पर बोर्ड ने सहमति नही दी है, बोर्ड की सहमति बनते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें