बड़ी खबरें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये तमाम मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित 14 अन्य राज्यों में खुलेंगे। इन कॉलेजों में 30 सरकारी होंगे, वहीं 20 प्राइवेट कॉलेज होंगे। इन कॉलेज के खुलने से देश में मेडिकल के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। आपको बता दें कि यूपी के मथुरा में एक, आंध्र प्रदेश में पांच, गुजरात,असम और कर्नाटक में तीन, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में तीन, महाराष्ट्र में चार, तेलांगना में तेरह और मध्यप्रदेश-नागालैंड में एक-एक कॉलेज खुलेंगे।
एक लाख से अधिक हो जाएगी मेडिकल सीट
भारत में इन नए मेडिकल कॉलेजों के खुलने से मेडिकल के सीटों में भी बढ़ोतरी होंगी। 8195 सीटों की बढ़ोतरी के साथ अब भारत में मेडिकल सीट 1 लाख 7 हजार 658 हो जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण आपको बता दें कि अभी भारत में 702 मेडिकल कॉलेज हैं।
यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में है लगभग 4 हजार सीटें
साल 2017 से पहले यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ 1840 एमबीबीएस की सीटें थीं, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज बढ़ने से 3828 सीटें हो गई हैं। यानी पिछले कुछ सालों में एमबीबीएस की लगभग 2000 सीटें बढ़ी हैं। इसी तरह निजी मेडिकल कॉलेजों में भी एमबीबीएस की सीटें 2550 से बढ़कर 4150 हो गई हैं। निजी मेडिकल कॉलेजों में भी लगभग 2000 सीटें बढ़ी हैं। चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही इसे और विस्तार देने की दिशा में यूपी सरकार बेहतर काम कर रही हैं। प्रदेश में अभी 65 सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कालेज हैं। केंद्र सरकार के चार आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज हैं। वहीं 14 सरकारी मेडिकल कालेज निर्माणाधीन हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 June, 2023, 12:21 pm
Author Info : Baten UP Ki