बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

IIT बीएचयू में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह में शामिल होने पहुंची निर्मला सीतारमण, छात्र-छात्राओं को करेंगी संबोधित

Blog Image

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आईआईटी बीएचयू में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का उद्घाटन करेंगी। इस कार्यक्रम में वह आईआईटी बीएचयू के छात्र-छात्राओं को संबोधित भी करेंगी। सीतारमण आज दोपहर को वाराणसी पहुंच गईं जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। वह आईआईटी बीएचयू के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगी। जिसके बाद दोपहर में वो कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह करीब 3.30 बजे तक आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिलिंग सर्विसेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगी।

मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर होगी चर्चा-

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। इसमें मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवनशैली, तनाव प्रबंधन, आत्महत्या रोकथाम आदि विषयों पर व्याख्यान और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। सीतारमण इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगी। वह छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताएंगी और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

आज ही वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगी रवाना-

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण आज शाम पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 26 अगस्त को वाराणसी आईं थीं। दो दिनों के प्रवास में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार और मां अन्नपूर्णा की चौखट पर शीश नवाने के साथ ही कई संतों से मिलीं थीं। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें