बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

आगरा में बेसहारा गोवंश के लिए नई गोशाला का निर्माण होगा, 3.31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मंजूर

Blog Image

आगरा शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए नई गोशाला का निर्माण होगा। नगर निगम ने कान्हा गोशाला का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। नई गोशाला नरायच की मौजूदा गोशाला के पास या शाहदरा में खाली पड़ी 5 बीघा जमीन पर बनाई जाएगी। इसमें एक हजार गोवंश को रखा जा सकेगा। शासन ने 3.31 करोड़ रुपये की योजना के लिए पहली किस्त के रूप में 1.65 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। नगर निगम जल्द ही गोशाला के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

शहर की सड़कों पर 18 हजार से ज्यादा गोवंश- 

आगरा शहर में सड़कों पर बेसहारा गोवंश की समस्या एक बड़ी समस्या है। शहर की सड़कों पर 18 हजार से ज्यादा गोवंश घूम रहे हैं। इनमें से अधिकांश गोवंश नरायच की मौजूदा गोशाला में रखे गए हैं, जिसकी क्षमता केवल 1200 गोवंश रखने की है। इसके कारण गोशाला में गोवंशों को रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर रहते हैं। गोवंशों की बढ़ती संख्या शहर की स्वच्छता और सुरक्षा को भी प्रभावित कर रही है। ये गोवंश सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और शहर की सड़कों पर गंदगी फैलाते हैं। इसलिए नई गोशाला के निर्माण की आवश्कता थी।

5 बीघा जमीन पर बनेगी नई गोशाला-

नगरीय निकायों में कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार ने आगरा नगर निगम को एक हजार पशुओं को रखने के लिए गोशाला बनाने की मंजूरी दी है। नई गोशाला नरायच की मौजूदा गोशाला के पास या शाहदरा में खाली पड़ी 5 बीघा जमीन पर बनाई जाएगी। इस नई गोशाला के निर्माण से शहर में घूम रहे बेसहारा गोवंशों को एक सुरक्षित आश्रय मिलेगा और शहर की समस्या भी दूर हो सकेगी।

नई गोशाला की विशेषताएं-

नई गोशाला में गोवंश के लिए आरामदायक रहने की व्यवस्था होगी। गोवंश के लिए पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था होगी। गोवंश के इलाज और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पशु चिकित्सकों की टीम तैनात होगी। गोवंश के लिए स्वच्छ वातावरण और पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था होगी। इस नई गोशाला के बनने से आगरा शहर में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश एक बड़ी समस्या  से कुछ हद तक निदान जरूर मिल सकेगा जिससे सड़कों पर पशुओं द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें