बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

मनीष यादव ने सपा प्रमुख को लिखा पत्र- क्या होगा अखिलेश का दृष्टिकोण

Blog Image

श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य वादी मनीष यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में मनीष यादव ने अखिलेश यादव से श्री कृष्ण जन्मभूमि और यादव समाज को लेकर उनका दृष्टिकोण क्या है इस पर उनका जवाब मांगा है। 

मनीष ने सपा प्रमुख को लिखा पत्र-

आपको बता दे कि आज मनीष यादव ने श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर अखिलेश यादव को लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि यादव समाज भगवान श्री कृष्ण का वंश है और उत्तर प्रदेश में यादव समाज आपको बड़ी ही आशा भरी निगाहों से देखता है। स्वाभाविक है कि मथुरा स्थित भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान व तथाकथित शाही ईदगाह विवाद प्रकरण आपके संज्ञान में लाया गया होगा। इसके बाद उन्होंने लिखा कि उपरोक्त प्रकरण उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन है तथा प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म स्थान को आजाद कराये जाने का संघर्ष धीरे-धीरे जन जागरण के माध्यम से विशाल आन्दोलन का रूप ले रहा है।

यादव समाज जानना चाहता है अखिलेश का पक्ष 

उन्होंने लिखा कि भगवान श्री कृष्ण का वंशज होने के नाते हमारा, आपका और समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य व प्राथमिकता बनती है कि अपने आराध्य के जन्मस्थान को कलंकित ढाँचे से मुक्त कराकर श्री कृष्ण जन्मस्थान को आजाद कराया जाए।  प्रभु श्रीकृष्ण का वंशज होने के नाते मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लिए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने का समय आ गया है और आपसे समर्थन व सहयोग की अपील है। इसलिए उपरोक्त विषय पर यादव समाज आपका पक्ष जानना चाहता है। आप अपने पक्ष से अवगत अवश्य करायें।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें