बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 23 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 23 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 23 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 23 घंटे पहले  
सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 23 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 23 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 23 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 23 घंटे पहले  

मथुरा में CMO ऑफिस की बड़ी लापरवाही, गैस रिसाव से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

Blog Image

यूपी के मथुरा में सीएमओ ऑफिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सीएमओ ऑफिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही से ये हादसा हो गया। आज सुबह नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस का रिसाव रोका जा सका।

20 साल से बंद पड़ा है पंप हाउस-

आपको बता दें कि करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के पास स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से सप्लाई बंद हो गई। तभी से पंप हाउस बंद पड़ा है। इसमें क्लोरीन के 100-100 किलो से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई वर्षों से किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। 

क्या है पूरा मामला-

आज सुबह सिलेंडर से रिसाव शुरू हो गया। इससे नर्सिंग छात्रावास में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। जानकारी होने पर सीएमओ ऑफिस में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम ने गैस रिसाव रोकने के प्रयास में जुट गई। करीब एक घंटे की मश्क्कत के बाद गैस रिसाव रोका जा सका। सीएमओ एके वर्मा के मुताबिक 11 बजे सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। जानकारी मिलने पर दमकल और आईओसीएल की टीम को सूचना दी गई। इसके बाद रिसाव को रोका जा सका है। सभी बेहोस छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें