बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को समन जारी, 2024 विधानसभा चुनाव में जीत को दी गई है चुनौती 17 घंटे पहले वक्फ कानून पर 'सुप्रीम' सुनवाई: सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन का समय, अगली तारीख तक यथास्थिति बनी रहेगी 17 घंटे पहले तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ा 1,000 किलो सोना पिघलाया गया, छड़ों में बदलकर किया गया निवेश 17 घंटे पहले लखनऊ में शाम को बदला मौसम:धूल भरी आंधी आई; शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी, बादल छाए 17 घंटे पहले

लखनऊ के आलमबाग इलाके में बड़ा हादसा, रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, 5 की मौत

Blog Image

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की आलमबाग इलाके में फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात हुए दर्दनांक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। रेलवे कॉलोनी में एक मकान की छत अचानक ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे, जिनमें 3 बच्चे थे। बताया जा रहा है कि बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा  हटाकर पांच लोगों को बाहर निकाला और उनको इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया सुबह से लोगों का तांता लग गया। जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी

हादसे में जान गवाने वालों के नाम- 

लखनऊ की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात हुए दर्दनांक हादसे में जान गवाने वाले लोगों के नाम हैं-सतीश चंद्र उम्र (40) साल, सरोजनी देवी उम्र (35) साल, हर्षित उम्र (13) साल, हर्षिता उम्र (10) और अंश जिसकी उम्र महज (5) साल ही थी। 

कॉलोनी में रहते हैं 200 परिवार-

आपको बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हालत में हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं कराए हैं। लोग अभी भी जर्जर मकानों में रख रहे हैं। जिसके कारण ऐसा दर्दनांक हादसा सामने आया है।

तबाह हो गया परिवार-

जिस मकान की छत देररात गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे। जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है उनमें सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्य के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को  अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में हैं। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें