बड़ी खबरें
लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में लापरवाही के चलते एक बच्ची लिफ्ट में फंस गई। बच्ची करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही और मदद के लिए रो-रोकर गुहार लगाती रही। इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। आठ साल की नन्हीं सी जान लिफ्ट में फंस गई। बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल था। इससे अपार्टमेंट के लोगों में हड़कंप मच गया। बच्ची के चिल्लाने का वीडियो सीसीटीवी के जरिए फ्लैट में लाइव हो गया जिससे लोगों को घटना का पता चला। मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे।
लिफ्ट में कैसे फंसी बच्ची -
आपको बता दें कि ध्वनि अवस्थी दोपहर दो बजे भूतल से 11वें तल पर स्थित फ्लैट जा रही थी। आठवें तल तक पहुंची थी कि तभी अचानक बिजली जाने से लिफ्ट थम गई। वह लिफ्ट में अकेली थी इसलिए वह काफी डर गई। उसने रोते हुए मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जिसे अपर्टमेंट में रहने वाले लोगों ने देखा जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने लिफ्ट के दरवाजे को खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी सेवा को फोन किया। जब ऑटोमेटिक डिवाइस एक्टिवेट हुई तो लिफ्ट सीधे बेसमेंट आ गई। ध्वनि के पिता आशीष अवस्थी जो एक निजी संस्थान में शिक्षक हैं और आवंटी अजय सिंह ने इस घटना के लिए एलडीए की लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी एवं बिजली व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। हलांकि गनीमत ये रही कि बच्ची सकुशल है बस थोड़ा घबराई हुई है।
लिफ्ट में फंसने से बचने के उपाय-
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरती जा सकती है जिससे आप ऐसी किसी मुसीबत में न फंसे। लिफ्ट में फंसने से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं- लिफ्ट में सवार होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि लिफ्ट पूरी तरह से बंद है। लिफ्ट में सवार होने के बाद दरवाजे को किसी भी तरह से खोलने की कोशिश न करें। लिफ्ट में फंसने की स्थिति में धैर्य रखें और मदद के लिए चिल्लाएं। लिफ्ट में फंसने की स्थिति में इमरजेंसी सेवा को फोन करें।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 October, 2023, 12:07 pm
Author Info : Baten UP Ki