बड़ी खबरें

DS के निष्कासित नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म मामले में दोषी करार; कोर्ट में फूट-फूट कर रोए 17 घंटे पहले सांसद कंगना रनौत को झटका: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, मानहानि केस रद्द करने से इनकार 17 घंटे पहले 'राज्यसभा वेल में सीआईएसएफ जवानों का आना बेहद आपत्तिजनक'; खरगे ने उपसभापति को लिखा पत्र 17 घंटे पहले मैनपुरी में भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे कार सवार 16 घंटे पहले

इंदिरानगर में PNB ATM से हुई लाखों की चोरी, आरोपियों ने लॉक खोलकर निकाला कैश

Blog Image

लखनऊ के इंदिरानगर में पीएनबी के एटीएम से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने एटीएम मशीन को कोड डालकर खोला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी करीब 13 लाख 8 हजार 500 रुपए एटीएम से ले गए। इस दौरान पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के मैनेजर ने गाजीपुर थाने में संदिग्ध युवक समेत कंपनी के चार कस्टोडियन समेत पांच लोगों पर FIR दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अधिकारियों की तरफ से एटीएम में पैसे का मिलान करते समय चोरी का पता चला है। 

13 लाख 8500 रुपये की हुई चोरी-

आपको बता दें कि कानपुर के बाबूपुरवा थाना के बेगमपुरा निवासी नौशाद अली और चंदौली चकिया के भटवारा कला निवासी सूरज देव मौर्य अपने निर्धारित रूट पर  19 दिसंबर को एटीएम में पैसे डालने निकले थे। इस दौरान आरोपितों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इंदिरानगर सेक्टर बी के पीएनबी में तकरीबन 11.45 बजे लॉक एटीएम से कोड के जरिए 13 लाख आठ हजार 500 रुपये निकलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। 

मैनेजर की तहरीर पर 5 लोगों पर दर्ज हुई FIR-

वहीं पुलिस ने एटीएम मशीन में कैश डालने वाली कंपनी के रीजनल आपरेशन मैनेजर रवींद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर कंपनी के चार कर्मचारियों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये चार आरोपित कर्मचारी एटीएम के इसी रूट पर पैसे डालने का काम करते हैं। इसमें आरोपित नौशाद अली, सूरज देव मौर्या, शिवांश देवांशी, प्रदीप और अन्य अज्ञात आरोपित नामजद हैं। मैनेजर ने बताया कि बैगर कोड के एटीएम नहीं खुल सकता तो साफ है कि कस्टोडियन कर्मियों ने चोरी की हैं। आरोपित नौशाद और करोपित कर्मी शिवांक देवांशी लखनऊ में एक ही कमरे में रहते हैं। इसमें आरोपित प्रदीप भी शामिल है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें