बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

लखीमपुर खीरी की सड़कों का होगा कायाकल्प, सरकार ने अनुमोदित की धनराशि

Blog Image

यूपी के लखीमपुर खीरी की जनता को आवागमन की सुविधा को बेहतर बनाने के इलाके की सड़कों को सुधारा जाएगा। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लखीमपुर खीरी के निधासन विधान सभा क्षेत्र के 15.8 किलोमीटर लम्बाई में सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3918.33 लाख रुपये अनुमोदित किये है। इस धनराशि से निधासन के ढ़केरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण-

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि ढकेरवा गिरिजापुरी कैनाल सेवा मार्ग अन्य जिला मार्ग श्रेणी का है, जो लखीमपुर-शारदानगर ढकेरवा (प्रमुख जिला मार्ग-75सी) मार्ग के किमी-32 से प्रारम्भ होकर गिरिजापुरी बैराज होते हुए जनपद बहराइच के महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र कर्तनियाघाट को जोड़ता है। मार्ग की वर्तमान चौड़ाई 4.00 मी0 है, जिसे 7.00 मीटर चौड़ीकरण एंव सुदृढीकरण किया जायेगा। मार्ग की कुल लम्बाई 15.800 किमी है। इस मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण हो जाने से 25 से 30 ग्रामों की लगभग 135000 आबादी लाभान्वित होगी एवं कर्तनियाघाट वन्य जीव विहार का पहुँच मार्ग होने के कारण काफी ज्यादा संख्या में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा होगी। मार्ग में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत भी प्राविधान किये गये है। मार्ग के चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु कुल लागत रू0 3918.33 लाख है।

इलाके में बेहतर होगी कनेक्टिविटी-

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रोड़ कनेक्टिविटी अच्छी होने से एक तरफ जहां नागरिकों का आवागमन बेहतर होता है, वहीं खेती किसानी से जुड़े काश्तकारों को अपना उत्पाद शहरों तक पहुंचाने में कम ईधन और कम समय लगता है। इससे उनकें उत्पादों का मूल्य भी अच्छा मिलता। साथ ही उद्यमी भी आसानी से गांव-गांव पहुंचकर कृषकों एवं हस्तशिल्पियों से उत्पादों का सीधे क्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें ग्रामीणों के आर्थिक उन्नति का सशसक्त माध्यम होती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें