बड़ी खबरें
लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल में मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली तस्वीर सामने आई है जहां कलयुगी बेटा अपनी बुजुर्ग मां का शव अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद कृष्णानगर पुलिस ने उस बुजुर्ग मां का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।
पूरी घटना विस्तार से जानिए-
यूं तो अक्सर पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं। और उनकी नकारात्मक छवि वाली खबरें ज्यादा दिखाई पड़ती हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस काफी सारे ऐसे अच्छे काम करती है जो सीधे आपके दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से- जहां एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। ऐसा ही कुछ किया कृष्णानगर थाने की पुलिस ने। लोकबंधु अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला के शव को लावारिस हालत में छोड़कर उसका बेटा भाग निकला।
इंस्पेक्टर ने दी चिता को मुखाग्नि-
कृष्णानगर पुलिस ने बृहस्पतिवार पूरे रीति-रिवाज के साथ वृद्धा का अंतिम संस्कार किया। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में 14 अक्तूबर को आशियाना सेक्टर एफ निवासी मीनू देवी (65) को उनके बेटे राजेश साहू ने भर्ती कराया था। हाई शुगर के चलते इलाज के दौरान रात में उनकी मौत हो गई। इसके बाद राजेश भाग निकला। राजेश से संपर्क न होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। तीन दिनों तक मृतका के परिजन का इंतजार करने के बाद इंतजार करने के बाद पोस्टमार्टम कराया और फिर शव लेकर बैकुंठ धाम पहुंचे। इंस्पेक्टर ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उपनिरीक्षक अजय कुमार, नीरज द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह और सिपाही अजय कुमार के साथ स्थानीय लोग और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 October, 2023, 5:02 pm
Author Info : Baten UP Ki