बड़ी खबरें
आयकर विभाग ने बड़ी IT रेड को अंजाम दिया है। पशु आहार बनाने वाली इवा एग्जोटिका प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा है। यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जिससे आज दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। छापे की कार्रवाई कल भी जारी रह सकती है।
80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमों ने संभाला मोर्चा-
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी कि वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रही है। इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला। जिसके बाद कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाने के बाद छापा मारने का निर्णय लिया। इस छापेमारी के लिए आयकर विभाग के 80 से ज्यादा अधिकारियों की टीमें गठित की गई थीं। उनको चार राज्यों के 11 शहरों में छापे मारने भेजा गया। आपको बता दें कि इवा एग्जोटिका कोलकाता में पंजीकृत है। इस कंपनी के निदेशक नवनीत गीडिया, विजय कुमार गीडिया और विनीत कुमार गीडिया हैं। वहीं इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के डीएलएफ गैलेरिया में स्थित है।
Baten UP Ki Desk
Published : 14 February, 2024, 6:30 pm
Author Info : Baten UP Ki