बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे 2 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव 2 घंटे पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं, पुलिस ने 81 स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर

Blog Image

उत्तर प्रदेश में अगर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं, पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी के तहत बदायूं में 81 स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए पूरी खबर विस्तार से...

बदायूं जिले में सोमवार रात विशेष अभियान चलाकर सर्वाजनिक और धार्मिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाए गए। इसके साथ ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रात में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने शहर में भ्रमण कर पुलिस की कार्रवाई देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी नियम विरुद्ध तरीके से लाउडस्पीकर न बजाने दिए जाएं। 

एसएसपी के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान-

बदायूं के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के आदेश पर जिलेभर में लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रात 10 बजे के बाद धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजते पाए गए तो संबंधित स्थल के जिम्मेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिले में 1840 धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। रात में चेकिंग के दौरान 167 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत बजते पाए गए।

लाउडस्पीकरों की आवाज कराई गई धीमी-

पुलिस ने 86 स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई और उनके जिम्मेदारों को चेतावनी दी। साथ ही 81 स्थलों से पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाए और तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कुंवरगांव थाना पुलिस ने पड़ौलिया गांव स्थित मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें