बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में अगर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया तो खैर नहीं, पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी के तहत बदायूं में 81 स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए पूरी खबर विस्तार से...
बदायूं जिले में सोमवार रात विशेष अभियान चलाकर सर्वाजनिक और धार्मिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाए गए। इसके साथ ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रात में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने शहर में भ्रमण कर पुलिस की कार्रवाई देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी नियम विरुद्ध तरीके से लाउडस्पीकर न बजाने दिए जाएं।
एसएसपी के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान-
बदायूं के एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के आदेश पर जिलेभर में लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रात 10 बजे के बाद धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। मानक के विपरीत लाउडस्पीकर बजते पाए गए तो संबंधित स्थल के जिम्मेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिले में 1840 धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाए जाते हैं। रात में चेकिंग के दौरान 167 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत बजते पाए गए।
लाउडस्पीकरों की आवाज कराई गई धीमी-
पुलिस ने 86 स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई और उनके जिम्मेदारों को चेतावनी दी। साथ ही 81 स्थलों से पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाए और तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले 63 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। कुंवरगांव थाना पुलिस ने पड़ौलिया गांव स्थित मस्जिद में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 28 November, 2023, 6:54 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...