बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 5 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 5 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 5 दिन पहले

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, आजम खान के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टियों के यहां छापेमारी

Blog Image

सपा के कद्दावर नेता आजम खान से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। रामपुर में आजम की कोठी के अलावा आयकर विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी रेड मारी है। रामपुर में ही आजम के करीबी पूर्व  सपा विधायक नसीर खान के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। इसके अलावा, सीतापुर में रीजेंसी स्कूल में टीम सर्च अभियान चला रखा है। यह स्कूल एमएफ जैदी का है। बताया जा रहा है कि जैदी जौहर ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं।

जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां रेड-

सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी के यहां आईटी का छापा पड़ा है। रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में इनकम टैक्स विभाग में शिकायत की थी। इसमें कहा था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोगों ने खुद कभी इनकम टैक्स नहीं भरा है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से इस पूरी कार्रवाई को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

रामपुर में आजम के घर पहुंची टीम-

आईटी की टीम आज सुबह तड़के ही आजम खान के रामपुर स्थित घर पहुंचीं। टीम ने कोठी को कब्जे में ले लिया। बाहर फोर्स तैनात कर दी गई।  किसी को भी अंदर-बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी की खबर सुनकर वहां काफी भीड़ लग गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ को मौके से हटा दिया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक छापेमारी के दौरान आजम खान घर पर ही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

लखनऊ में आजम के वकील के घर छापा-

लखनऊ में आजम खान के वकील इश्तियाक अहमद सिद्दीकी के घर पर भी आईटी की छापेमारी की जा रही है। वजीरगंज के बलरामपुर हॉस्पिटल के पास वकील का घर है। यहां भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है। टीम के अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव फिलहाल लंदन में है, आजम खान के यहां छापेमारी को लेकर उन्होंने जानकारी ली है।

सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में भी छापा-

सीतापुर में भी आईटी ने रेड मारी है। शहर के नामचीन रीजेंसी स्कूल में छापा मारा गया है। इस स्कूल के सपा नेता आजम खान से तार जुड़े होने की आशंका है। यह स्कूल एमएफ जैदी नाम के व्यक्ति का है। एमएफ जैदी कारोबारी हैं। आईटी अफसर 3 इनोवा कार से सीतापुर के स्कूल पहुंचे हैं। टीम में करीब 5 अफसर हैं। टीम स्कूल में दस्तावेजों को खंगाल रही है। टीम ने स्कूल का गेट बंद कर दिया है और कार्रवाई जारी है। आपको बता दें कि आजम खान सीतापुर जिला जेल में बंद रह चुके हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें