बड़ी खबरें

भारतीय छात्रों का वीजा रद्द करने पर कांग्रेस हमलवार, पूछा- क्या विदेश मंत्री US में उठाएंगे मुद्दा 12 घंटे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन की संपत्ति ईडी ने अटैच की, 800 करोड़ के शेयर-जमीन शामिल 12 घंटे पहले भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण 12 घंटे पहले भारत में स्थापित होगा इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय, सरकार खर्च करेगी 150 करोड़ रुपये 12 घंटे पहले आंधी-बारिश का कहर: सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे व राहत कार्य करें अधिकारी 11 घंटे पहले

विधानसभा में गीतों और कविता के जरिये हुआ वार-पलटवार

Blog Image

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था। आज के दिन विधानसभा में गीत और कविता के जरिये वार-पलटवार देखने को मिला। जहां नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के कटाक्ष का सीएम योगी ने करारा जवाब दिया। अखिलेश यादव सदन में करीब एक घंटे 14 मिनट तक बोला। सरकार को महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर घेरा। उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश  राजभर के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि आपने कहा था चल संन्यासी मंदिर में। इस पर राजभर ने भी तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। 

सीएम ने कविता के जरिए किया पलटवार-

इन गीतमय कटाक्षों के बीच नेता प्रतिपक्ष पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने पलटवार दुष्यंत की एक कविता के जरिए किया। योगी ने कहा 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं '। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है कि नेता प्रतिपक्ष गोरखुर की गलियों में बाढ़ की बात कर रहे हैं।  वे सांड की बात कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में सांडों को बूचड़खाने भेज दिया जाता था। 

चांदी के चम्मच में खाने वाले क्या समझेंगे गरीब की समस्या-
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं वो गरीब की समस्या को क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबों की बात क्या करेंगे। पूर्वांचल में एन्सेफलाइटिस से हजारों बच्चों की जान चली गई वे बच्चे किसके थे। गरीब, किसान और आपके पीडीए के नहीं थे। आज हमने एन्सेफलाइटिस का समूल नाश कर दिया है बस औपचारिकता बाकी है। योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि यही वजह है कि आपको 2014, 2017, 2019 और 2022 में हार देखनी पड़ी है। अब 2024 में  तो आपका खाता भी नहीं खुलेगा। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में  प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। आपके पास ढाई साल का समय था आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया। 2017 में बीजेपी सरकार के आने के बाद अब तक 6 सालों में 55 लाख घर बन गए हैं। जिनमें से 44 लाख घरों का गृह प्रवेश भी हो चुका है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें