बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन था। आज के दिन विधानसभा में गीत और कविता के जरिये वार-पलटवार देखने को मिला। जहां नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के कटाक्ष का सीएम योगी ने करारा जवाब दिया। अखिलेश यादव सदन में करीब एक घंटे 14 मिनट तक बोला। सरकार को महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर घेरा। उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि आपने कहा था चल संन्यासी मंदिर में। इस पर राजभर ने भी तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
सीएम ने कविता के जरिए किया पलटवार-
इन गीतमय कटाक्षों के बीच नेता प्रतिपक्ष पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने पलटवार दुष्यंत की एक कविता के जरिए किया। योगी ने कहा 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं '। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है कि नेता प्रतिपक्ष गोरखुर की गलियों में बाढ़ की बात कर रहे हैं। वे सांड की बात कर रहे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में सांडों को बूचड़खाने भेज दिया जाता था।
चांदी के चम्मच में खाने वाले क्या समझेंगे गरीब की समस्या-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं वो गरीब की समस्या को क्या समझेंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग गरीबों की बात क्या करेंगे। पूर्वांचल में एन्सेफलाइटिस से हजारों बच्चों की जान चली गई वे बच्चे किसके थे। गरीब, किसान और आपके पीडीए के नहीं थे। आज हमने एन्सेफलाइटिस का समूल नाश कर दिया है बस औपचारिकता बाकी है। योगी आदित्यनाथ ने आगे बोलते हुए कहा कि यही वजह है कि आपको 2014, 2017, 2019 और 2022 में हार देखनी पड़ी है। अब 2024 में तो आपका खाता भी नहीं खुलेगा। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया था। आपके पास ढाई साल का समय था आपने इस योजना का लाभ नहीं लिया। 2017 में बीजेपी सरकार के आने के बाद अब तक 6 सालों में 55 लाख घर बन गए हैं। जिनमें से 44 लाख घरों का गृह प्रवेश भी हो चुका है।
Baten UP Ki Desk
Published : 11 August, 2023, 3:26 pm
Author Info : Baten UP Ki