बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से महिला जज ज्योत्सना राय की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को आज सुबह सरकारी आवास से महिला जज ज्योत्सना राय का फंदे से लटका शव मिला है। साथ ही पुलिस को पास में ही मोबाइल पड़ा मिला है और दूसरे कमरे का सामान भी बिखरा हुआ मिला है। वहीं महिला जज ज्योत्सना राय की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मौके पर डीएम-एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए है और शव को कब्जे में लेते हुए घटनास्थल की जांच शुरू कर दी गई है।
फोन न रिसीव होने पर कर्मचारी पहुंचे आवास
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह समय पर कार्यलय ना पहुंचे पर उनकी कोर्ट के कर्मचारियों ने कॉल किया कई बार फोन कॉल करने पर भी फोन नहीं रिसीव हुआ तो वह घर चले आए। यहां पर भी काफी आवाज और खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कर्मचारियों ने करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो कमरे में पंखे से उनका शव लटक रहा था। पास में ही मोबाइल पड़ा था और दूसरे कमरे का सामान भी बिखरा हुआ था। कोतवाली इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने सूचना एसएसपी आलोक प्रियदर्शी को दी। इस पर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे।
कुछ दिनों से चल रही थी उदास-
वहीं एसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय ने आत्महत्या की है। उनका आवास पहली मंजिल पर है। दरवाजे अंदर से बंद थे। उसे जबरदस्ती खोला गया और उनका शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला। शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके दस्तावेजों में कुछ चीजें मिली हैं। सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिन से ज्योत्सना राय उदास चल रहीं थी। उनकी डायरी से एक सुसाइड नोट मिला है। जिस पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय ने आत्महत्या की है।
अपनी दूसरी पोस्टिंग पर आई थी बदायूं
बता दें कि जज ज्योत्सना राय मूल रूप से मऊ की रहने वाली हैं। बदायूं में उनकी दूसरी पोस्टिंग थीं। वह अप्रैल 2023 में बदायूं आई थी। इससे पहले वह अयोध्या में तैनात थीं। फिलहाल, उनकी मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। अब परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 February, 2024, 2:12 pm
Author Info : Baten UP Ki