बड़ी खबरें

मायावती बोलीं- वक्फ संशोधन बिल से हम सहमत नहीं, दुरुपयोग होने पर मुसलमानों का साथ देंगे एक घंटा पहले बिम्सटेक सम्मेलन में भारत का दबदबा कायम, PM मोदी ने सदस्य देशों को दिया यूपीआई से जुड़ने का प्रस्ताव एक घंटा पहले थाईलैंड में पीएम मोदी-मोहम्मद यूनुस की अहम मुलाकात; शेख हसीना के हटने के बाद पहली बैठक एक घंटा पहले डीए में 2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब जीपीएफ की दरों में वृद्धि नहीं, 7.1% से आगे नहीं बढ़ सकी ब्याज दर एक घंटा पहले सुप्रीम कोर्ट में वक्फ विधेयक को चुनौती देने की तैयारी, कांग्रेस जल्द खटखटाएगी अदालत का दरवाजा एक घंटा पहले

12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा IIIT लखनऊ का दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति होंगी शामिल

Blog Image

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) लखनऊ का दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी। ऐसे में दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

12 दिसंबर को होगा आयोजन-

आपको बता दे कि IIIT लखनऊ का ये दूसरा कॉन्वोकेशन होगा। इस कॉन्वोकेशन को 12 दिसंबर, 2023 को गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 315 मेधावियों को डिग्री और मेडल दिया जाएगा। इससे पहले अप्रैल 2022 में संस्थान का पहला कॉन्वोकेशन आयोजित किया गया था। कॉन्वोकेशन एक शैक्षणिक संस्थान का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम में संस्थान के छात्रों को डिग्री और मेडल प्रदान किए जाते हैं।

मुख्य अतिथि रुप में आएंगी राष्ट्रपति-

वहीं IIIT लखनऊ के निदेशक प्रो.अरुण मोहन शैरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर को 10:40 से संस्थान के दूसरे कॉन्वोकेशन समारोह का आगाज होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होगी। गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (IGP) में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें