बड़ी खबरें
लखनऊ के काकोरी में एक भयानक हादसा सामने आया है जिसमें भड़की आग में 5 जिंदगियां जलकर खाक हो गईं और 4 लोग गंभीर घायल हैं। काकोरी के हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगते ही गैस सिलिंडर में जोरदार धमाका हुआ। हादसे में पति-पत्नी समेत पांच लोगों की दर्दनांक मौत हो गई। इसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में झुलसे चार लोगों को रेस्क्यू कर ट्रामा में भर्ती कराया गया है। इन चारों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के समय ये लोग थे घर में मौजूद-
मुशीर के घर में हुए हादसे के समय परिवार के आठ लोग अनम, इंशा, लकब, मुशीर, हुस्ना बानो, राइया, हुमा और हिबा एक ही कमरे में मौजूद थे। इसके साथ ही अजमत दूसरे कमरे में थे। धमाके की आवाज सुन वह कमरे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए पहुंचे तो वह भी झुलस गए।
कैसे हुआ हादसा-
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग और सिलिंडरों में धमाकों की घटना इतना भयानक थी कि कमरे की छत व दीवारें ढह गईं। इसके साथ ही धमाकों की आवाजें दूर तक लोगों को सुनाई दीं। गांव के लोग घरों से निकले तो मुशीर का घर लपटों से घिरा देखा। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।
मुशीर पटाखा बेचने का काम करते थे-
ग्रामीणों के मुताबिक मुशीर पटाखा बेचने का काम करते थे। उनके घर में पटाखे रखे थे। जिसके चलते कमरे में लगी आग कुछ ही देर में पटाखों तक पहुंच गई और फिर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पटाखों में विस्फोट के साथ ही कमरे में रखे दो सिलिंडर भी तेज धमाकों के साथ फट गए। धमाके इतनी तेज थे कि दूर तक लोगों को आवाज सुनाई पड़ी। रात के वक्त घर में सो रहे लोग धमाकों से दहल गए। कुछ ही देर में मुशीर के घर के बाहर भीड़ जुट गई। मुशीर के मकान का काफी हिस्सा ढह चुका था। छत व दीवार धराशायी हो चुकी थीं। लपटों से घिरे घर में फंसे लोगों की चीखपुकार सुन ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इस बीच काकोरी पुलिस और चौक फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी भी पहुंच गई।
कैसे लगी आग-
सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक घर में आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडरों के परखचे उड़ गए थे और उसके टुकड़े कई जगह बिखरे हुए थे। ऐसी आशंका है कि आग या तो शार्ट-सर्किट के चलते लगी थी या गैस सिलिंडर में लीकेज से हादसा हुआ होगा। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 March, 2024, 12:44 pm
Author Info : Baten UP Ki