बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 2 घंटे पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव 2 घंटे पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ 2 घंटे पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब 2 घंटे पहले

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, मासूम समेत पांच की मौत

Blog Image

यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार को सुबह हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल हो गई। भीषण हादसे में एक पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे और हरदोई से घर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह हुई जब पीड़ित एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसलने की वजह से वो लोग दुर्घटना के शिकार हो गए। बाकि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान रघुवीर (34) और उसकी पत्नी ज्योति (30) तथा उनके बच्चे अभि (तीन) कृष्णा (पांच) एवं साली जूली (35) के तौर पर हुई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें