बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 18 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 17 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 12 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 11 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 11 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 11 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 11 घंटे पहले

झांसी में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर में घुसी क्रेटा, सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक समेत 2 की मौत

Blog Image

ललितपुर-झांसी हाइवे पर गणेशपुरा के पास आज एक भीषण सड़क हादसे में सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के अनुसार, झांसी से सागर जा रही एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार सड़क पर खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की छत उड़ गई और कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान- 

इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान ग्वालियर निवासी संजीव शर्मा (50) पुत्र हरविलास और झांसी के ओरछा गेट छनियापुरा निवासी राहुल पाखरे (28) पुत्र विपिन पाखरे के रूप में हुई है। राहुल के मौसी के बेटे की गुरुवार को सागर में सगाई थी। राहुल के दोस्त संजीव शर्मा अपने ड्राइवर मुरैना के पोरसा निवासी अजय तोमर और कंपनी कर्मचारी जालौन निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव के साथ क्रेटा कार से सागर के लिए रवाना हुए। उन्होंने झांसी से राहुल को बैठा लिया। देर रात तक सगाई कार्यक्रम चला। इसके बाद चारों झांसी के लिए रवाना हो गए। यहां से ग्वालियर जाना था।

कैसे हुई घटना-

जानकारी के मुताबिक कार अजय चला रहा था। आज सुबह करीब 4:45 बजे जब वे बबीना थाना क्षेत्र के गणेशपुरा के पास पहुंचे तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। हादसे में संजीव शर्मा और राहुल पाखरे की मौके पर मौत हो गई, जबकि अजय तोमर और सिद्धार्थ श्रीवास्तव घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के बाद संजीव और राहुल के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें संबल से कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें