बड़ी खबरें
ललितपुर-झांसी हाइवे पर गणेशपुरा के पास आज एक भीषण सड़क हादसे में सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना के अनुसार, झांसी से सागर जा रही एक क्रेटा कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार सड़क पर खड़े कंटेनर के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की छत उड़ गई और कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान-
इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान ग्वालियर निवासी संजीव शर्मा (50) पुत्र हरविलास और झांसी के ओरछा गेट छनियापुरा निवासी राहुल पाखरे (28) पुत्र विपिन पाखरे के रूप में हुई है। राहुल के मौसी के बेटे की गुरुवार को सागर में सगाई थी। राहुल के दोस्त संजीव शर्मा अपने ड्राइवर मुरैना के पोरसा निवासी अजय तोमर और कंपनी कर्मचारी जालौन निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव के साथ क्रेटा कार से सागर के लिए रवाना हुए। उन्होंने झांसी से राहुल को बैठा लिया। देर रात तक सगाई कार्यक्रम चला। इसके बाद चारों झांसी के लिए रवाना हो गए। यहां से ग्वालियर जाना था।
कैसे हुई घटना-
जानकारी के मुताबिक कार अजय चला रहा था। आज सुबह करीब 4:45 बजे जब वे बबीना थाना क्षेत्र के गणेशपुरा के पास पहुंचे तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। इससे कार सड़क पर खड़े एक कंटेनर के पीछे जा घुसी। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। हादसे में संजीव शर्मा और राहुल पाखरे की मौके पर मौत हो गई, जबकि अजय तोमर और सिद्धार्थ श्रीवास्तव घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के बाद संजीव और राहुल के शव कार में बुरी तरह फंस गए थे जिन्हें संबल से कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 October, 2023, 5:46 pm
Author Info : Baten UP Ki