बड़ी खबरें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज नामांकन के बाद लखनऊ में तीसरा दौरा, गोमती नगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल 5 घंटे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी का आज दिल्ली से पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 घंटे पहले बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 5 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 5 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 5 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 5 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 5 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 3 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन एक घंटा पहले

बदायूं में हुआ भीषण सड़क हादसा, डेढ़ साल के बच्चे समेत 3 की मौत, 6 छात्र घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार को तीन वाहनों के आपस में टकराने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे आस- पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर बच्चों से भरी एक वैन स्कूल जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे कंटेनर से वैन टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गई। हादसे में स्कूल वैन चालक उमेश और उसके डेढ़ साल के बेटे दुष्यंत समेत एक छात्र की मौत हो गई, और छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

कैप्टन गजराज सिंघ इंटर कॉलेज जा रही थी वैन-

इसके बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल बच्चों का हाल जाना। मिली जानकारी के मुताबिक, उझानी थाना क्षेत्र के कैप्टन गजराज सिंघ इंटर कॉलेज में उमेश स्कूल वैन चलाता था। मंगलवार की सुबह वह बच्चों को ईको वैन से बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। उसी समय करीब नौ बजे करुआ पुल से पहले वैन की कंटेनर व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भिजवाया।

 पांच बच्चे सकुशल- 

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वैन चालक उमेश की गोद में उसका बेटा बैठा था। हादसे में छह बच्चे घायल हुए हैं। इनमें स्वाती नाम की बच्ची की हालत बेहद नाजुक है। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि स्कूल वैन चालक और उसके डेढ़ साल के बेटे समेत एक अन्य छात्र की मौत हुई है। पांच बच्चे सकुशल हैं। वैन, कंटेनर व रोडवेज को पुलिस में कब्जे में लिया है। घटना की जांच कराई जा रही है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें