बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

बदायूं में हुआ भीषण सड़क हादसा, डेढ़ साल के बच्चे समेत 3 की मौत, 6 छात्र घायल

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में मंगलवार को तीन वाहनों के आपस में टकराने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे आस- पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें कि उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा हाईवे पर बच्चों से भरी एक वैन स्कूल जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे कंटेनर से वैन टकरा गई। इसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस भी वैन से टकरा गई। हादसे में स्कूल वैन चालक उमेश और उसके डेढ़ साल के बेटे दुष्यंत समेत एक छात्र की मौत हो गई, और छह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

कैप्टन गजराज सिंघ इंटर कॉलेज जा रही थी वैन-

इसके बाद घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल बच्चों का हाल जाना। मिली जानकारी के मुताबिक, उझानी थाना क्षेत्र के कैप्टन गजराज सिंघ इंटर कॉलेज में उमेश स्कूल वैन चलाता था। मंगलवार की सुबह वह बच्चों को ईको वैन से बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा था। उसी समय करीब नौ बजे करुआ पुल से पहले वैन की कंटेनर व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भिजवाया।

 पांच बच्चे सकुशल- 

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वैन चालक उमेश की गोद में उसका बेटा बैठा था। हादसे में छह बच्चे घायल हुए हैं। इनमें स्वाती नाम की बच्ची की हालत बेहद नाजुक है। उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि स्कूल वैन चालक और उसके डेढ़ साल के बेटे समेत एक अन्य छात्र की मौत हुई है। पांच बच्चे सकुशल हैं। वैन, कंटेनर व रोडवेज को पुलिस में कब्जे में लिया है। घटना की जांच कराई जा रही है।  

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें