बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 5 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 5 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 5 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 5 घंटे पहले

हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, कहा-हमास का समर्थन करने वाले को जेल भेजना हमारा काम

Blog Image

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यूपी में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद से पीड़ित रहा है।  जो भी लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं उन्हे बस यही सोचना चाहिए कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। भारत में हमास के समर्थन में सड़क पर उतरे लोगों से संबंधित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर उतरना उनका काम है और जेल भेजना हमारा काम है। जो लोग सड़क पर उतर रहे हैं उन्हें जेल भेज देना चाहिए। 

 मां विंध्यवासनी का किया दर्शन-पूजन-

आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने आज मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन किया। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत दिन से मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मन था। समय मिलने पर आज मां की सेवा का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दर्शन-पूजन कर उन्होंने देश के मंगल की कामना की प्रार्थना की है। अमावस्या तिथि पर आज दोपहर करीब दो बजे असम के मुख्यमंत्री ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन किया।

केंद्रीय मंत्री ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत-

दोपहर दो बजे पुरानी वीआईपी रोड से पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इसके बाद उन्होंने मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पूजन सामग्री के साथ पहुंचकर विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया। पूजन के पश्चात मंदिर की परिक्रमा कर निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें