बड़ी खबरें

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 7वां दिन, संभल हिंसा और अडाणी मुद्दे पर हंगामा संभव, लोकसभा में बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 हुआ पास 2 घंटे पहले उपराष्ट्रपति का केंद्र सरकार से सवाल, कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए, हम कुछ नहीं कर रहे 2 घंटे पहले संभल हिंसा पर हाईकोर्ट में आज दो PIL पर सुनवाई, एक याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच करेगी सुनवाई, SIT जांच, अफसरों पर केस की मांग 2 घंटे पहले नोएडा में किसानों की महापंचायत आज,साथियों की रिहाई की मांग, सरकार ने बनाई हाईपावर कमेटी 2 घंटे पहले देवी -देवताओं के नाम पर बनेंगे पुलिस थाने,महाकुंभ को भव्य बनाने में जुटा पुलिस प्रशासन, भगवान के स्मरण से पुलिसकर्मियों को भी होगा पुण्यलाभ 2 घंटे पहले यूपी रोडवेज के चालकों के लिए आया नया आदेश, अब 400 किमी प्रतिदिन चलानी होगी बस, नहीं तो जाएगी नौकरी 2 घंटे पहले यूपी में बिजली दरें बढ़ाने के साथ गर्माया निजीकरण का मुद्दा, उपभोक्ता परिषद ने जताया विरोध, उग्र आंदोलन की धमकी 2 घंटे पहले यूपी के सभी प्राइमरी स्कूलों में कराया जाएगा बिजली कनेक्शन, 14 हजार 614 स्कूलों में अभी भी नहीं है बिजली 2 घंटे पहले यूपी में स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी,26 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, सैलरी 92 हजार से ज्यादा 2 घंटे पहले नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन में 188 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 8 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 2 घंटे पहले

फोर्टिस के डॉक्टरों ने किया कमाल, प्लाज्मा थेरेपी से बचाई जान

Blog Image

ग्रेटर नोएडा, फोर्टिस हॉस्पिटल, में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और हेपेटोबिलरी साइंसेज विभाग के डॉक्टरों की टीम ने हाइपरएक्यूट लिवर फेलियर से पीड़ित 29 वर्षीय तुषार का प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से इलाज कर कीर्तिमान स्थापित किया है। बताया जाता है कि इस बीमारी में आमतौर पर लिवर ट्रांसप्लांट ही अंतिम विकल्प होता है। जिसके लिए मरीज को काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। कई बार यह मरीज के जीवन के लिए घातक सिद्ध होता है। 

गंभीर हालत में मरीज पहुंचा था अस्पताल-

ग्रेटर नोएडा का रहने वाला यह मरीज बुखार और पीलिया की शिकायत के साथ फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा पहुंचा था। मरीज की हालत इतनी खराब थी कि वह मस्तिष्क में सूजन (सेरेब्रल एडिमा) के कारण ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहा था। 29 वर्षीय तुषार हेपेटाइटिस ए से पीड़ित था और उसे तत्काल आईसीयू में गहन देखभाल की आवश्यकता थी। 

क्या होती है प्लाज्माफेरेसिस- 

डॉ. अपूर्व पांडे, के मुताबिक "यह एक गंभीर स्थिति है जो केवल 1% मामलों में पाई जाती है, जिसमें मरीज को पीलिया हो जाता हैं और मरीज के मस्तिष्क में सूजन जैसी अन्य जटिलताएं विकसित होने लगती हैं। ज्यादातर ऐसे मामलों में, समय पर सही चिकित्सा और देखभाल से रोगी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।"

डॉ. अपूर्वा पांडे, ने बताया, "मरीज की आयु कम होने के कारण ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त डोनर की व्यवस्था करने में समय लगता, इसलिए हमने सेरेब्रल एडिमा (मस्तिष्क की सूजन) और लीवर सपोर्ट के लिए आईसीयू में मरीज को प्लाज्माफेरेसिस देने का फैसला किया।"

उन्होंने बताया, "प्लाज्माफेरेसिस एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति के खून के तरल भाग या प्लाज्मा को उससे अलग कर दिया जाता है, जिसमें श्वेत रक्त कोशिकाएं होती हैं और फिर इसे डोनर से प्राप्त ताजा प्लाज्मा से बदल दिया जाता है और इसे मरीज के शरीर में वापस चढ़ा दिया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद मरीज को कुछ ही दिनों में छुट्टी दे दी गई और वह पूरी तरह से ठीक है।

दूषित भोजन-पानी के सेवन से बढ़ रहे हैं हेपेटाइटिस के मामले-

 डॉ. पांडे ने बताया, "दूषित भोजन और पानी के सेवन के कारण पेट में इन्फेक्शन, फ्लू और हेपेटाइटिस के मामले बढ़ जाते हैं। लोगों को बासी खाना या स्ट्रीट फूड खाने से बचना चाहिए, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।  भले ही पानी को जल शोधक के साथ संसाधित किया जा रहा हो, उपभोग से पहले इसे उबालने से ऐसे गंभीर संक्रमण से सुरक्षा की एक और परत जुड़ जाती है। डॉक्टरों ने लिवर फेल होने से रोकने के लिए हेपेटाइटिस के शुरुआती लक्षणों की पहचान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।  कुछ मामलों में, हेपेटाइटिस के कुछ शुरुआती लक्षणों में सुस्ती, मांसपेशियों में दर्द और बुखार शामिल हो सकते हैं, जबकि दूसरे चरण में रोगियों में पीलिया विकसित हो सकता है। फोर्टिस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के फैसिलिटी डायरेक्टर श्री प्रमित मिश्रा ने कहा, "हाइपरएक्यूट लिवर फेल्योर के मामलों में, अगर सही इलाज न मिले तो मरीजों की जान जा सकती है। लिवर ट्रांसप्लांट के अलावा, प्लाज्माफेरेसिस जीवन बचाने में सहायक साबित हुआ है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें