बड़ी खबरें
यूपी के बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव विभाग में 50 बंदरों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इस मामले को दबाने को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने एक फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित करने के साथ ही एक वन दरोगा को मुख्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि दो वाचर बर्खास्त कर दिए गए हैं। डीएफओ स्वीकार कर रहे हैं कि 10 से अधिक बंदरों को मारा गया है। इस मामले में केस दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। एक तरफ जहां वन विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है प्रदेश के वन मंत्री ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।
साधु संत एवं आम लोगों में आक्रोश-
इस घटना को लेकर साधु संतों समेत आम लोगों में भी गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले में दोषी विभाग की अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज में खपरा वन चौकी के पास करीब 50 बंदरों को मार कर फेंक दिया गया था। सोशल मीडिया पर इस मामले की फोटो बृहस्पतिवार को वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया वन विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया विभाग के मुताबिक यह मामला बीते 21 अगस्त का है।
ग्रामीणों से मृत बंदरों के बारे में पूछताछ-
इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का पता लगाने में जुट गए। सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल से कुछ दूरी पर बसे गांव के ग्रामीणों से मृत बंदरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं। डीएफओ आकाशदीप बाधवा, एसडीएम नानपारा अजीत परेश और सीओ राहुल पांडे के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।
इन वन कर्मियों पर गिरी गाज-
बंदरों की मौत मामले में फॉरेस्टर ठाकुर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जबकि बंदरों का कमला प्रसाद को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में अटैच किया गया है। वहीं दो वाचरों को बर्खास्त करने के साथ रेंज अफसर सुरेंद्र तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। 21 अगस्त के मामला है जिसको उच्च अधिकारियों को बताने के बजाय इसको दबाने का प्रयास किया गया। अभी तक की जांच में 10 से अधिक बंदरों की मौत होने की बात सामने आई है। इस मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बनाई तीन सदस्य कमेटी-
वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाव के दिए को आकाशदीप बधावन एक टीम बनाकर जांच करवा रहे हैं। वहीं डीएम मोनिका रानी ने भी एसडीएम नानपारा अजीत परेश सीओ नानपारा राहुल पांडेवा डीएफओ आकाशदीप बधावन, उनके नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन किया है डीएम ने जल्द से जल्द इस मामले की पूरी रिपोर्ट भी तालाब की है।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 October, 2023, 10:53 am
Author Info : Baten UP Ki