बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

यूपी के बहराइच में 50 बंदरों की रहस्यमयी मौत के मामले में बर्खास्त हुए वनकर्मी, डीएम ने गठित की जांच कमेटी

Blog Image

यूपी के बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्यजीव विभाग में 50 बंदरों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं इस मामले को दबाने को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ ने एक फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित करने के साथ ही एक वन दरोगा को मुख्यालय में अटैच कर दिया है। जबकि दो वाचर  बर्खास्त कर दिए गए हैं। डीएफओ स्वीकार कर रहे हैं कि 10 से अधिक बंदरों को मारा गया है। इस मामले में केस दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है। एक तरफ जहां वन विभाग की टीम जांच कर रही है। वहीं डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है प्रदेश के वन मंत्री ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। 

साधु संत एवं आम लोगों में आक्रोश-

इस घटना को लेकर साधु संतों  समेत आम लोगों में भी गहरा आक्रोश  देखने को मिल रहा है। मामले में दोषी विभाग की अधिकारियों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग के वन रेंज में खपरा वन चौकी के पास करीब 50 बंदरों को मार कर फेंक दिया गया था। सोशल मीडिया पर इस मामले की फोटो बृहस्पतिवार को वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया वन विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया विभाग के मुताबिक यह मामला बीते 21 अगस्त का है।

ग्रामीणों से मृत बंदरों के बारे में पूछताछ-

इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का पता लगाने में जुट गए। सूत्रों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल से कुछ दूरी पर बसे गांव के ग्रामीणों से मृत बंदरों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रहे हैं। डीएफओ आकाशदीप बाधवा, एसडीएम नानपारा अजीत परेश और सीओ राहुल पांडे के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। 

इन वन कर्मियों पर गिरी गाज-

बंदरों की मौत मामले में फॉरेस्टर ठाकुर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। जबकि बंदरों का कमला प्रसाद को जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय में अटैच किया गया है। वहीं दो वाचरों को बर्खास्त करने के साथ रेंज अफसर सुरेंद्र तिवारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। 21 अगस्त के मामला है  जिसको उच्च अधिकारियों को बताने के बजाय इसको दबाने का प्रयास किया गया। अभी तक की जांच में 10 से अधिक बंदरों की मौत होने की बात सामने आई है। इस मामले में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 डीएम ने बनाई तीन सदस्य कमेटी-

वहीं इस पूरे मामले को देखते हुए कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाव के दिए को आकाशदीप बधावन एक टीम बनाकर जांच करवा रहे हैं। वहीं डीएम मोनिका रानी ने भी एसडीएम नानपारा अजीत परेश सीओ नानपारा राहुल पांडेवा डीएफओ आकाशदीप बधावन, उनके नेतृत्व में तीन सदस्य टीम का गठन किया है डीएम ने जल्द से जल्द इस मामले की पूरी रिपोर्ट भी तालाब की है।

 

अन्य ख़बरें