बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 सप्ताह पहले

लखनऊ में पहली बार गणतंत्र दिवस पर बच्चों ने भिखारी का जीवन छोड़कर परेड में लिया भाग

Blog Image

देश भर में आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 1950 में हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस अवसर यूपी में एक विशेष पहल की गई है। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के 75वें अवसर पर लखनऊ विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झंडा रोहण किया और विधानसभा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इस दौरान यूपी के 45 बच्चों ने भिखारी का जीवन छोड़कर परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ साथ CM योगी भी मौजूद रहें।

CM योगी और राज्यपाल ने विधानसभा में किया ध्वजारोहण

आपको दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की। झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद कमांडर मेजर के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने शानदार मार्च पास्ट करते हुए परेड का शुभारंभ किया। सबसे आगे 48 ऑर्म्ड के दो T-90 टैंक भीष्म थे, उनके ठीक पीछे 2 BMP और फिर 24 फील्ड रेजीमेंट की 105/37 MM लाइट फील्ड गन थी। इस दौरान सेना का शक्ति प्रदर्शन देख लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए। शहरवासियों ने पहली बार रक्षा क्षेत्र में बढ़ती भारत की ताकत को सेल्फ प्रपोल्ड 155 एमएम वाली के-9वज्र मीडियम गन के रूप में देखा। यूपीएटीएस के दस्ते में शामिल महिला कमांडों ने शानदार कदमताल करते हुए विधानभवन के सामने से गुजरीं तो महिला सशक्तिकरण की झलक भी दिखाई दी। 

झांकियों में दिखी रामलला की झलक

साथ ही प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की झलक राम मंदिर के रूप में दिखाई दी। बता दें कि इस बार की गणतंत्र दिवस की झांकियों अलग थीम पर सजाया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को सांस्कृतिक गौरव की पुर्नस्थापना श्रीराम मंदिर थीम पर सजाया गया था। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की झांकी में अयोध्या के लिए चलने वाली राम रथ बस सेवा को प्रमुखता से दिखाया गया। एलडीए की झांकी में आइएनएस गोमती को भी दिखाया गया। कुल 22 झांकियां इस बार परेड में शामिल हुईं।

 

-अनीता

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें