बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना हुई है। मलिहाबाद के रहमतनगर गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान एक दंपति और उनके 20 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। इस ट्रिपल मर्डर के दौरान हुई गोलीबारी में 2 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फरीद को आनन- फानन में केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है।
जमीन के विवाद को लेकर वारदात को दिया अंजाम-
बताया जा रहा है कि मोहम्मदनगर गांव निवासी फरीद (62) पत्नी फरहीन, बेटे हलदा और चचेरे भाई ताज खां के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं। कई वर्षों से भाई लल्लन खां से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़ा भी हो चुका है। लल्लन भाई फरीद की जमीन पर कब्जा करना चाहता है और शुक्रवार दोपहर करीब 12: 30 बजे लल्लन का झगड़ा फिर से भाई फरीद से हो गया। वह फरीद और उसके परिवारिक सदस्यों को अपशब्द कहने लगा। इसके बाद फरीद द्वारा इसका विरोध किए जाने पर लल्लन गुस्से में आ गया और उसने अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग शुरु कर दी। इस गोलीकांड में ताज खां (50) , फरहीन (40) और हलदा (20) की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं।फिलहाल, घटना स्थल पर मलिहाबाद और रहीमाबाद की पुलिस तैनात कर दी गई है।
CM योगी ने DM और SDM को दिए थे आदेश-
गौरतलब है, कि सीएम योगी ने देवरिया कांड के बाद जमीनी मामले को हल करने की जिम्मेदारी जिले के एसडीएम को दी गई थी और सख्ती से यह भी कहा था कि जमीनी मामलों को डीएम और एसडीएम जल्द से जल्द मामलों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करें। इसके बावजूद या हालत है कि आए दिन जमीनी मामले झगड़े गोली चलने की बात आम हो गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 2 February, 2024, 6:39 pm
Author Info : Baten UP Ki