बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 13 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 13 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 13 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 13 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 13 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 11 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 9 घंटे पहले

जालसाजों ने सपा मुखिया के बच्चों के नाम सोशल मीडिया पर बनाए फर्जी अकाउंट, दर्ज हुई FIR

Blog Image

जालसाज अफवाह फैलाने के लिए नेताओं के बच्चों के नाम के फर्जी प्रोफाइल का सहारा ले रहे हैं।सपा मुखिया अखिलेश यादव के बच्चों के नाम पर जालसाजों ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना दिए हैं। इन फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए अफवाहों को पोस्ट किया गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष इस मामले में लखनऊ के थाने में FIR दर्ज कराई है।

सोशल मीडिया पर मिले इतने फर्जी अकाउंट-

आपको बता दें कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर 9 फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। जबकि फेसबुक पर भी 15 फर्जी आईडी बनाई गई हैं। इन सभी अकाउंट से फर्जी अफवाहों को पोस्ट किया गया है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम ने गौतमपल्ली थाने में साइबर क्राइम की धारा 66C के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बच्चों की फोटो व उनके नाम का प्रयोग करते हुए कुछ लोगों ने एक्स पर 9 फर्जी आईडी और फेसबुक पर 15 फर्जी आईडी बनाई हैं। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है। जिसके बाद फर्जी आईडी को बंद किया जाएगा।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें