बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 सप्ताह पहले

लखनऊ में 25 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला, टाटा मोटर्स इतने पदों पर करेगी हायरिंग

Blog Image

उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। मिशन रोजगार के तहत 25 जनवरी 2024 को राजधानी लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में ITI होल्डर और 12वीं पास फीमेल कैंडिडेट्स को बेहतरीन जॉब का मौक मिलेगा। इस रोजगार मेले में करीब 200 पदों पर भर्ती के लिए टाटा मोटर्स कैंपस विजिट करेगी।

अर्न विद लर्न का भी मिलेगा मौका-

आपको बता दें कि इस रोजगार मेले के दौरान ऑन द स्पॉट जॉब पाने के अवसर के साथ अभ्यर्थियों को अर्न विद लर्न का मौका भी मिलेगा। बड़ी बात ये हैं कि जॉब लोकेशन लखनऊ ही रहेगी। ITI अलीगंज के ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज मजहर खान के मुताबिक साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास सभी फीमेल स्टूडेंट्स के साथ ITI के तमाम ट्रेड्स से अप्रेंटिस हासिल करने वाली स्टूडेंट्स को लखनऊ के चिनहट स्थिति टाटा मोटर्स में जॉब का अवसर मिलेगा। इस दौरान 13 हजार के करीब मासिक स्टाइपेंड के अलावा ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी भी मिलेगी। आपको बता दें कि 2 से 3 साल के भीतर इन कैंडिडेट्स को डिप्लोमा की की डिग्री भी मुहैया कराई जाएगी। ये भर्ती केवल फीमेल स्टूडेंट्स के लिए होगी।

साथ लाने होंगे डाक्यूमेंट्स-

इस रोजगार मेले में आने वाले सभी अभ्यर्थियों को बायोडाटा के साथ एजुकेशनल डॉक्यूमेंट सहित सुबह 9:30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में आकर  रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें