बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 12 घंटे पहले

प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में मनाई जाएगी दिवाली

Blog Image

 काशी में दीपावली एक बार फिर से मनाई जाएगी। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसके लिए अयोध्या से लेकर काशी तक इसकी तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है। अयोध्या में विराजमान होने वाले रामलला का स्वागत काशी देव भी करेंगे। काशी में 15 लाख दीप जलाये जायेंगे। इस बार देव दिवाली की तर्ज पर घरों, मंदिरों और घाटों को सजाया जाएगा। यह आयोजन 15 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगा। 

अयोध्या के तर्ज पर सजेगा काशी-

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव भव्य और ऐतिहासिक होगा। भगवान शिव के आराध्य देव श्री राम के अभिषेक के दिन काशी में भी उत्सव के रंग देखने को मिलेंगे। काशी को अयोध्या की तरह ही दीयों की रोशनी से सजाया जायेगा। अयोध्या और काशी की तैयारियां 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। घरों से लेकर मंदिरों व घाटों तक 15 लाख दीये जगमगाएंगे। 

महादेव की नगरी होगी राममय-

अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती के मुताबिक, रामलला के अभिषेक के दौरान काशी राममय रहेगी। हर घर में राम का नाम गूंजेगा। 15 दिनों तक उत्सव का माहौल रहेगा। सभी मंदिरों को सजाया जाएगा और रामायण पाठ भी किया जाएगा। 

काशी में आयेंगे 150 से ज्यादा संत, सन्यासी और श्रीमहंत-

आपको बता दें काशी से 150 लोगों की सूची तैयार हो चुकी है और आमंत्रण भी उनके पास पहुंचने लगे हैं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अनुषांगिक संगठनों को काशी के संतों, पद्म पुरस्कार विजेताओं और राम जन्मभूमि आंदोलन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 70 महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, संत व संन्यासी के साथ ही शहर के पद्म पुरस्कार से सम्मानित विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें