बड़ी खबरें

अमेरिकी टैरिफ से सहमा बाजार: सेंसेक्स 3900 तो निफ्टी 1100 अंक गिरकर खुला; निवेशकों को 20 लाख करोड़ का नुकसान 2 घंटे पहले यूपी में होगा सबसे बड़ा वैश्विक निवेशक सम्मेलन और भूमि पूजन समारोह, 33 लाख करोड़ निवेश की उम्मीद 2 घंटे पहले वक्फ कानून की सुनवाई पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा:जम्मू-कश्मीर विधानसभा में NC मेंबर ने कॉपी फाड़ी, मणिपुर में भाजपा नेता का घर जलाया 2 घंटे पहले PM ने रामेश्वरम में नए पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया:एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज; 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा 2 घंटे पहले

यूपी में नहीं थम रहा डेंगू,  20 हजार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 388 नए मरीज

Blog Image

उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के मामलों में आई तेजी लगातार जारी है। 24 घंटे में प्रदेशभर में 388 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ और कानपुर में हैं। इसी के साथ प्रदेश भर में  डेंगू के कुल केस की संख्या 20 हजार 1 हो गई है। 

राजधानी लखनऊ के बिगड़े हालात-

इस समय सबसे ज्यादा बिगड़े हालात राजधानी लखनऊ के हैं।  यहां पिछले 24 घंटे में 41 नए केस मिलने के साथ ही इस सीजन में अब तक 1817 संक्रमित मिले हैं। वहीं कानपुर में 25 केस के साथ कुल 1278 संक्रमित हैं। इसके अलावा वेस्ट यूपी के भी  कुछ जिलों में डेंगू के मामले में इजाफा हो रहा है। इससे पहले लखनऊ में गुरुवार को डेंगू से  3 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें एक 6 साल का मासूम भी शामिल हैं। लखनऊ के ज्यादातर अस्पतालों के डेंगू वार्ड फुल हो चुके हैं। मेदांता में 100 से ज्यादा डेंगू मरीज भर्ती हैं। इनमें से 24 से अधिक मरीज ICU में हैं, वहीं 15 से ज्यादा मरीज वेंटिलेटर पर हैं। कुछ ऐसे ही हालात अपोलोमेडिक्स के हैं।

इन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित-

आपको बता दें कि प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के अलावा 24 घंटे में सबसे ज्यादा डेंगू के केस रामपुर में हैं। यहां एक दिन में 30 मरीज के साथ अब तक कुल 774 केस हैं। इसके अलावा बरेली में 18 घंटे में मरीज के साथ 1 हजार 59 केस हैं। वहीं मुरादाबाद में कुल 1217 केस हैं। मेरठ में 1060 केस, गाजियाबाद में 966 और गौतमबुद्ध नगर में 944 केस हैं। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें