बड़ी खबरें
अगर आप बिना हेलमेट के ड्राइव करते हैं तो जरा संभल जाइए, नहीं तो चालान से भी बच भी गए तब भी ये लापरवाही आपकी जेब पर भारी पड़ने वाली है। यूपी सरकार कुछ ऐसा ही प्रबंध करने जा रही है जिसके तहत अगर आप दूसरी बार बिना हेलमेट के सरकारी ऑफिस पहुंचे तो आपको उस दिन अनुपस्थित माना जाएगा। दरअसल सरकार ने 17 जुलाई से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का ऐलान किया है। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने इस अभियान को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारियों आदि से बात कर कहा है कि सरकार 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। इसके तहत जिला सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार कराकर पखवाड़े के अंत तक परिवहन आयुक्त को भेजा जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।
सीएम योगी के निर्देश सख्ती से चलाया जाए अभियान-
सीएम योगी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत इससे जुड़े विभाग परिवहन, गृह एवं लोक निर्माण विभाग एवं चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के आधार पर आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत एवं मृतकों की संख्या में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु अधिक हुई है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है। इसलिए सरकार का विशेष ध्यान है कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग जागरुक भी हों। इसीलिए सरकार इस अभियान को शुरू कर रही है जिससे हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके इसके लिए सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को हेलमेट के साथ चलने के लिए ये खास आयोजन किया है। जिसमें ऑफिस में दूसरी बार हेलमेट के बगैर आने पर फाइन स्वरूप आपको उस दिन अनुपस्थित करार दिया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 5 July, 2023, 2:09 pm
Author Info : Baten UP Ki