बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 16 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 9 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 9 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 9 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 9 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 9 घंटे पहले

रक्षाबंधन पर CM योगी की प्रदेश की बेटियों को दी बड़ी सौगात, कन्या सुमंगला के तहत अब मिलेंगे 25 हजार रुपये

Blog Image

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। आज लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15000 से बढ़ाकर 25000 करने जा रही है। इससे प्रदेश की बेटियों को अपने सपने को पूरा करने में और सुलभता होगी। साथ ही शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।

इस योजना में कब कितनी धनराशि मिलेगी-

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पहले इस योजना के अंतर्गत 6 चरणों में 15000 की धनराशि का पैकेज दिया जाता था। अगले साल से बेटी के जन्म लेते ही उसके अभिभावक के खाते में 5000 धनराशि स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो ₹2000 बेटी के पहले क्लास में जाते ही 3000, छठी क्लास में प्रवेश लेने पर 3000, नवीं क्लास में जाने पर 5000 और अगर बेटी स्नातक या  डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करेगी तो उसके खाते में 7000 की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के माध्यम से 1624000 हजार बेटियां लाभान्वित हो रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की दिशा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह मानना है की बेटी सिर्फ बेटी है उसके साथ किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं होना चाहिए।

 बच्चियों ने सीएम योगी को बांधी राखी-

कार्यक्रम में शामिल कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी कुछ बच्चियों ने सीएम योगी के माथे पर तिलक लगाकर उनके हाथ में राखियां बांधी। वहीं सीएम योगी ने उन्हें उपहार भेंट कर रक्षा का वचन दिया। कार्यक्रम में सीएम योगी ने 29523 लाभार्थी कन्याओं के खाते में एक क्लिक के जरिए 5.82 करोड़ रुपए की धनराशि स्थानांतरित की। साथ ही सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप 10 लाभार्थी कन्याओं और उनके अभिभावक को योजना का चेक भी वितरित किया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें