बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

CM योगी का ऐलान, 4000 किसानों को राम मंदिर के दर्शन कराएगी सरकार

Blog Image

राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि उनकी सरकार 4 हजार किसानों को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कराएगी। सीएम योगी ने ये ऐलान लखनऊ में सीएसआईआर और सीमैप द्वारा आयोजित किसान मेला 2024 में किया। आपको बता दें कि इस मेले में देशभर के 15 राज्यों के किसान शामिल हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस समय चार कृषि विश्वविद्यालय हैं और अब जल्द ही पांचवां भी खुलेगा। किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सीमैप द्वारा विकसित एरोमा एप का लोकार्पण भी किया। इसके माध्यम से किसान और उद्यमी सीधे जुड़कर आपस में बातचीत कर सकेंगे। इससे किसानों और उद्योग के बीच की दूरी को कम किया जा सकेगा।

15 राज्यों से आए किसान-

दो दिन तक आयोजित होने वाले इस किसान मेले में देश के 15 राज्यों से करीब 4000 किसाने शामिल हुए हैं। इस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। मेले में केरल, नागालैंड और मेघालय के किसानों का समावेश हुआ है। इस मेले में करीब 1000 महिलाएं भी शामिल हुई हैं। ये महिलाएं विभिन्न उद्यमों से जुड़ी हुई हैं। आपको बता दें कि इस  किसान मेले का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में नई तकनीकों के माध्यम से बढ़ोतरी करना है। इस मेले के माध्यम से कृषि में इस्तेमाल होने वाले औषधीय पौधों की उन्नत किस्मों और नई तकनीकों की जानकारी दी जाती है। जिससे उन्नत किस्मों और तकनीकों तक किसानों की पहुंच को आसान बनाया जा सके।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें