बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

CM योगी करेंगे लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षा समागम का शुभारंभ

Blog Image

उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में  देशभर के कुलपतियों का होगा जमावड़ा होगा। यहां पर आज से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2024 प्रारंभ शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से कराया जा रहा है। 15 से 17 फरवरी के बीच होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के कुलपति, निदेशक और शिक्षाविद शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां-

इस कार्यक्रम के लिए शानदार तैयारियां की गई हैं, पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय को लाइट और झालरों से सजाया गया है। इसके साथ ही छात्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कार्यक्रम स्थल के फ्लोर पर विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की गाइडलाइन-

सम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के परिसर में प्रवेश पर रोक रहेगी। विश्वविद्यालय के छात्रों को भी तभी प्रवेश मिलेगा, जब उनके पास परिचय पत्र होगा। छात्रों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे उन्हें पहचान बताने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल भी शामिल होंगे। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि तीन दिवसीय शिक्षा समागम का समापन 17 फरवरी को किया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें