बड़ी खबरें

'सरकार अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के प्रभावों का आकलन कर रही', लोकसभा में बोले पीयूष गोयल 6 घंटे पहले राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम को मिलेगी 2000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता, कैबिनेट की मंजूरी मिली 6 घंटे पहले एसपी गोयल बनाए गए यूपी के नए मुख्य सचिव, ग्रहण किया पदभार; मनोज कुमार सिंह को नहीं मिला सेवा विस्तार 4 घंटे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव-2025 के लिए निर्वाचक मंडल की अंतिम सूची तैयार, चुनाव आयोग ने की घोषणा 4 घंटे पहले

CM योगी करेंगे लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षा समागम का शुभारंभ

Blog Image

उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में  देशभर के कुलपतियों का होगा जमावड़ा होगा। यहां पर आज से तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2024 प्रारंभ शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह आयोजन लखनऊ यूनिवर्सिटी और विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की ओर से कराया जा रहा है। 15 से 17 फरवरी के बीच होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर के कुलपति, निदेशक और शिक्षाविद शामिल होंगे।

कार्यक्रम की तैयारियां-

इस कार्यक्रम के लिए शानदार तैयारियां की गई हैं, पूरे लखनऊ विश्वविद्यालय को लाइट और झालरों से सजाया गया है। इसके साथ ही छात्रों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कार्यक्रम स्थल के फ्लोर पर विभिन्न प्रकार की सुंदर-सुंदर रंगोलियां बनाई हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन की गाइडलाइन-

सम्मेलन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के परिसर में प्रवेश पर रोक रहेगी। विश्वविद्यालय के छात्रों को भी तभी प्रवेश मिलेगा, जब उनके पास परिचय पत्र होगा। छात्रों के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे उन्हें पहचान बताने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल भी शामिल होंगे। लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि तीन दिवसीय शिक्षा समागम का समापन 17 फरवरी को किया जाएगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें