बड़ी खबरें
मेरठ की साबुन फैक्टरी में हुए विस्फोट का मामला राजधानी लखनऊ तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं ATS को मौक से विस्फोटक सामग्री भी मिली है। साथ ही NDRF की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटी है।
फैक्ट्री धमाके में 4 की मौत, 6 घायल CM ने दिया निर्देश-
मेरठ में आज सुबह एक भीषण धमाके से लोहिया नगर स्थित एक साबुन फैक्ट्री धराशायी हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास का इलाका दहल उठा और कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी नचिकेता झा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
ATS ने की विस्फोटक की पुष्टि-
मेरठ की साबुन फैक्ट्री में विस्फोट के छह घंटे बाद मलबे से धुंआ निकलने के बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहले पानी डालना शुरू कर दिया। इसके बाद दोबारा रेस्क्यू का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के डीएसपी ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया माना है कि यहां पर विस्फोटक सामग्री पाई गई है। जिसकी सैंपलिंग कराकर विस्तृत जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जो विस्फोटक मिला है ऐसे ही विस्फोट से बिहार में भी चार लोगों की मौत हुई है। मामले की पूरी जानकारी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आ सकेगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 17 October, 2023, 4:07 pm
Author Info : Baten UP Ki