बड़ी खबरें

सेंसेक्स 1500 अंक चढ़कर 75400 के पार पहुंचा:निफ्टी में 500 अंकों से ज्यादा की तेजी, फार्मा और मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े 13 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 13 घंटे पहले यूपी-बिहार में बारिश-बिजली का कहर, 83 मौतें:10 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान, कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 13 घंटे पहले अमेरिका बोला- चीन पर 125% नहीं, 145% टैरिफ:इसमें ड्रग तस्करी के लिए लगी 20% पेनल्टी भी शामिल; अमेरिका में चीनी सामान ढाई गुना महंगा 13 घंटे पहले

रोहतक में बोले सीएम योगी, सनातन धर्म विश्व में शांति की गारंटी

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यान ने हरियाण के रोहतक में सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया  उन्होंने सनातन धर्म को विश्व शांति की गारंटी बताया है। रोहतक स्थित श्री बाबा मस्तनाथ मठ में परमसिद्ध शिरोमणि श्री बाबा मस्तनाथ जी महाराज की पुनर्निमित समाधि मंदिर पर  कलश स्थापना के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने हजारों संतों को संबोधित किया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ द्वारा ब्रह्मलीन महंत श्री चांदनाथ जी योगी  के स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में  पहुंचे थे। इसके मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, योगगुरू स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद महाराज और बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ सहित देशभर से आए हजारों की संख्या में संतों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंनेकहा कि विश्व शांति की गारंटी सिर्फ सनातन धर्म ही हो सकता है और भारत हो सकता है। योगी आदित्यनाथ ने कहा इसके अलावा और कोई नहीं हो सकता है। 

नए भारत ने  बनाया असंभव को संभव -

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि नाथ संप्रदाय भारत की सनातन परंपरा का वाहक है।   सनातन धर्म 'एकं सद् विप्रा बहुधा वदन्ति' के बोध वाक्य का सत्य है। उस सत्य तक पहुंचने के लिए  हमारे पंथ, उपसना विधि,  संप्रदाय, मत  अपने आप को समर्पित किये हुए हैं। रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं। लेकिन मंजिल एक है। ये मंजिल है सतेय सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के कार्य को एकजुट होकर पूरी मजबूती के साथ स्थापित करना। योगी ने कहा कि आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिन्हें  सनातन पर विश्वास नहीं था वो भी श्रीराम के नाम से ही भागते थे। जिन्हें सनातन धर्म पर विश्वास था, उन्हें अपने कर्म पर विश्वास था। जो लोगों के लिए असंभव था, आज नए भारत ने उसे संभव बना दिया है।

नाम लिए बगैर किया जिक्र-

यूपी के मुख्यमंत्री अपने संबोधन में इजरायल और हमास के बीच युद्ध और फलस्तीन से तनाव को सीधे तौर पर न लेते हुए कहा कि पूरी दुनिया में वर्तमान में संघर्ष चल रहा है, मगर विश्व शांति की गारंटी केवल सनातन धर्म और भारत ही है। आज बाबा चांदनाथ जी के संकल्पों को महंत बालकनाथ योगी तत्परता और दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी भारत में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी सभी प्रकार के मौलिक अधिकारों के साथ जी रही है। उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक आज भी भारत पूरी मजबूती के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में अपने आप को स्थापित कर रहा है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें