बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 सप्ताह पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 सप्ताह पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 सप्ताह पहले

CM योगी से पीड़ितो ने लगाई न्याय की गुहार, बोले- सबको मिलेगा न्याय

Blog Image

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता की फरियाद सुनी। उन्होंने खुद कुर्सी पर बैठे लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को पूछा और सभी को आश्वस्त किया कि जनता की समस्या के समाधान को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सबको जल्द ही न्याय मिलेगा। 

सीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

आपको बता दें कि गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आज आयोजित कार्यक्रम जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने जनता दर्शन में एक एक कर सभी लोगों से मुलाकात की। उनकी बात सुनी और उनके प्रार्थना पत्र लिए। इसके बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें और इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही अधिाकरियों से कहा कि पीड़ितो को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें।

बच्चों को किया दुलार-

सीएम योगी ने सभी को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए लोगों को आश्वसन दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा। साथ ही उनके रहते किसी की को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सबकी समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ आए उनके बच्चों को सीएम योगी ने प्यार दुलारकर आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट गिफ्ट किया।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें