बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 2 घंटे पहले

अतीक की जमीन पर बने फ्लैट्स की 76 लाभार्थियों को योगी ने सौंपी चाबी

Blog Image

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने लूकरगंज में अतीक अहमद की कब्जे से खाली कराई गई भूमि पर बने पीएम आवास का लोकार्पण किया। सीएम ने पहले पुरे विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर लाभार्थियों को इसकी चाबी सौंपी। आपको बता दें सुबह से ही बारिश होने के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही। लेकिन सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सीएम के आगमन को लेकर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था दिखाई दी।  

आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान 

इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार 76 फ्लैट के लाभार्थियों को फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरी की जा चुकी थी। इसके बाद से लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबी मिलने का इंतजार था। पीडीए के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी चाबी वितरण का कार्य सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की तैयारी में थे। शुक्रवार को सीएम योगी हाथों से आवास की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सीएम ने इस यात्रा के दौरान ग्रामीण अभियंत्रण 1 0.74 करोड़ , पीडब्ल्यूडी खंड-तीन 1 6.28 करोड़ ,आवास विकास 2 13.75करोड़ और यूपीआरएनएसएस 3 2.44 करोड़ रूपये सहित अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जबकि लोक निर्माण, जल निगम और पर्यटन विकास निगम सहित कई अन्य परियोजनाओं का सीएम ने शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।  

अन्य ख़बरें