बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

लखनऊ में बढ़ाई गईं बच्चों की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Blog Image

देश सहित पूरे प्रदेश में भीषण ठंड के मद्देनजर छोटे बच्चों की छुट्टियों को और बढ़ा दिया गया है। लखनऊ के  जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश को जारी रखा है। नए आदेश के मुताबिक अब सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों में प्री प्राइमरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यालयो को 13 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि 14 जनवरी को रविवार और 15 को मकर संक्रांति का अवकाश है। ऐसे में अब 16 को स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।  जबकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे।  

 ठंड से बचाव के करने होंगे इंतजाम-

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक 9वीं से 12 वीं तक के विद्यालयों में विद्यालय संचालित होने के दौरान ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य व प्रबंधक की जिम्मेदारी होगी, कक्षा में तापमान सामान्य बनाए रखने के लिए हीटर व अन्य तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी। विद्यार्थियों पर यूनिफार्म पहनने का दबाव नहीं बनाया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए बच्चे किसी भी तरह के गर्म कपड़े पहन सकते हैं। संभव हो तो विद्यालयों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से भी कराई जा सकती हैं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें