बड़ी खबरें
आसमान छूती टमाटर की कीमतों को देखते हुए जनता को राहत देने के लिए सरकार ने सस्ते टमाटर उपलब्ध काराने की योजना बनाई थी जिसके मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से लखनऊ और कानपुर के आउटलेट्स पर कम कीमतों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इसकी शुरूआत हुई है। आपको बता दें कि देश के कई इलाकों में टमाटर कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये प्रयास शुरू किया है। केंद्र सरकार ने टमाटर को उन इलाकों से खरीदा है जहां पर किसानों को इनकी कम कीमत मिल रही थी। केंद्र सरकार ने अपनी इस योजना के तहत दक्षिण के राज्यों से टमाटर की खरीद की है और उसे सस्ते दामों पर अब बाजार में उतारा गया है। इन टमाटरों की कीमतों को बाजार मूल्य से कम रखने का फैसला लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। इसी योजना के तहत आज लखनऊ और कानपुर में टमाटर के आउटलेट्स लगाए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ की ओर से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जा रहे हैं। एनसीसीएफ के अधिकारी के मुताबिक लखनऊ में वैन के माध्यम से 90 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण किया जा रहा है।
इस आउटलेट से एक व्यक्ति 2 किलो तक ही टमाटर खरीद सकता है।
इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर-
दिल्ली एनसीआर सहित यूपी की राजधानी लखनऊ में भी पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है। विभिन्न सब्जी स्टॉल पर टमाटर 200 रुपए किलो से 250 तक बिक रहे हैं। सब्जी दुकानदार 50 रुपये पाव की दर से टमाटर बेच रहे हैं। ऐसे में लोगों को सुविधा देने के लिए उपभोक्त संरक्षण मंत्रालय की ओर से टमाटर स्टॉल खोले जा रहे हैं। लखनऊ में 12 स्थानों पर मोबाइल सब्जी वैन से इन इलाकों में सस्ते टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।गोल मार्केट, गोल मार्केट तिराहा, सीतापुर रोड नवीन मंडी के गेट नंबर 2 के सामने , मुंशी पुलिय सेक्टर 17 सब्जी मंडी के पास, तेलीबाग मुख्य चौराहा,आलमबाग मुख्य चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम में मुलायम चौराहा, कपूरथला में नगर निगम कार्यालय के पास, गोमती नगर में पत्रकारपुरम चौराहे पर, टेढ़ी पुलिया में सब्जी मंडी के पास और चिनहट में मुख्य तिराहा के पास।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 July, 2023, 3:08 pm
Author Info : Baten UP Ki