बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

खुशखबरी! अब लखनऊ में यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर

Blog Image

आसमान छूती टमाटर की कीमतों को देखते हुए जनता को राहत देने के लिए सरकार ने सस्ते टमाटर उपलब्ध काराने की योजना बनाई थी जिसके मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से लखनऊ और कानपुर के आउटलेट्स पर कम कीमतों पर टमाटर बेचे जा रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए इसकी शुरूआत हुई है। आपको बता दें कि देश के कई इलाकों में टमाटर कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये प्रयास शुरू किया है। केंद्र सरकार ने टमाटर को उन इलाकों से खरीदा है जहां पर किसानों को इनकी कम कीमत मिल रही थी। केंद्र सरकार ने अपनी इस योजना के तहत दक्षिण के राज्यों से टमाटर की खरीद की है और उसे सस्ते दामों पर अब बाजार में उतारा गया है। इन टमाटरों की कीमतों को बाजार मूल्य से कम रखने का फैसला लिया गया है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। इसी योजना के तहत आज लखनऊ और कानपुर में टमाटर के आउटलेट्स लगाए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ की ओर से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे  जा रहे हैं। एनसीसीएफ के अधिकारी के मुताबिक लखनऊ में वैन के माध्यम से 90 रुपए प्रति किलो टमाटर का वितरण किया जा रहा है।
इस आउटलेट से एक व्यक्ति 2 किलो तक ही टमाटर खरीद सकता है।

 इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर-

दिल्ली एनसीआर सहित यूपी की राजधानी लखनऊ में  भी पिछले दिनों टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि देखी गई है। विभिन्न सब्जी स्टॉल पर टमाटर 200 रुपए किलो से 250 तक बिक रहे हैं। सब्जी दुकानदार 50 रुपये पाव की दर से टमाटर बेच रहे हैं। ऐसे में लोगों को सुविधा देने के लिए उपभोक्त संरक्षण मंत्रालय की ओर से टमाटर स्टॉल खोले जा रहे हैं। लखनऊ में 12 स्थानों पर मोबाइल सब्जी वैन से इन इलाकों में सस्ते टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।गोल मार्केट, गोल मार्केट तिराहा, सीतापुर रोड नवीन मंडी के गेट नंबर 2 के सामने , मुंशी पुलिय सेक्टर 17 सब्जी मंडी के पास, तेलीबाग मुख्य चौराहा,आलमबाग मुख्य चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, मड़ियांव, जानकीपुरम में मुलायम चौराहा, कपूरथला में नगर निगम कार्यालय के पास, गोमती नगर में पत्रकारपुरम चौराहे पर, टेढ़ी पुलिया में सब्जी मंडी के पास और चिनहट में मुख्य तिराहा के पास। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें