बड़ी खबरें
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने KGMU के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से 700 डॉक्टरों की एक टीम को रवाना किया। यह टीम भारत-नेपाल सीमा पर स्थित थारू जनजाति समेत एक लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण करेगी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवा यात्रा के दौरान लगने वाले मेगा कैंप में सरकार की तरफ से हर मदद देने का भरोसा दिया। इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और मंत्री असीम अरुण भी मौजूद रहे।
11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी यात्रा
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन किया है। इससे पहले भी कई बार सरकार डॉक्टरों की टीम को भेज चुकी है। इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा का उद्देश्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क इलाज प्रदान करना है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 8 फरवरी से शुरू हुई इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा को 11 फरवरी तक चलाया जाएगा। इस दौरान 700 डॉक्टरों की टीम 290 गांव के लगभग एक लाख मरीजों को मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराएगी।
4 सालों से हो रहा आयोजन
इस दौरान डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत और श्री गुरु गोरक्षनाथ सेवा न्यास के प्रयासों से लगातार 4 सालों से इसका आयोजन किया जा रहा हैं। इस बार 8 फरवरी से सेवा यात्रा की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से हुई है। 11 फरवरी तक डॉक्टरों की टीम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क इलाज करेंगे। इसके अलावा, इस स्वास्थ्य सेवा यात्रा में गोरखपुर एम्स, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज, देवरिया मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज और बीएचयू के डॉक्टर भी शामिल हैं। इस यात्रा की शुरुआत आज गोरखपुर स्थित श्री गोरक्षपीठ मंदिर से होगी।
इन जिलों से होकर जाएगी यात्रा
आपको बता दें कि यह स्वास्थ्य सेवा यात्रा खासकर लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर तथा महराजगंज जिलों से होते हुए भारत-नेपाल के समीपवर्ती क्षेत्रों में थारू जनजातियों समेत अन्य लोगों तक पहुंचेगी। हर जिले में 30 से 40 टीमें जाएंगी। एक टीम में दो चिकित्सक और दो मेडिकोज होंगे। आज से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान सभी जिलों में एक दिन मेगा कैंप होगा, जो कि जिला मुख्यालय में आयोजित होगा। इससे पहले यह टीमें दो दिन गांव में काम करेंगी।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 February, 2024, 4:51 pm
Author Info : Baten UP Ki